मधुबनी : प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में दस वर्षों से निर्माणाधीन भवन का निर्माण कार्य अधर में - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 12 दिसंबर 2023

demo-image

मधुबनी : प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में दस वर्षों से निर्माणाधीन भवन का निर्माण कार्य अधर में

IMG-20231212-WA0038
लदनियां/मधुबनी, जिले के लदनियां प्रखंड क्षेत्र के डलोखर पंचायत के मिर्जापुर चौक पर अवस्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में करीब दस वर्षों से निर्माणाधीन भवन का निर्माण कार्य जांच का विषय बन चुका है। इस भवन का निर्माण कार्य संवेदक के द्वारा अर्धनिर्मित अवस्था में छोड़ कर जला जाना लोगों को सरकार एवं विभागीय अधिकारियों के प्रति रोष उत्पन्न कर रहा है। शिकायत के बाद भी अधिकारी संज्ञान नहीं ले रहा है। इस बाबत राजद के जिला उपाध्यक्ष विष्णुदेव भंडारी, पैक्स अध्यक्ष राम देव यादव, मुखिया प्रतिनिधि रामचन्द्र यादव, युवा नेता दिपक कुमार यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को शिकायती पत्र भेजकर लोकहित में लाखों रुपये से निर्माणाधीन भवन निर्माण कार्य जल्द पूर्ण कराने की मांग की है। उन लोगों ने सीएम के नाम भेजे शिकायती पत्र में कहा है कि मिर्जापुर के आसपास के दर्जनों गांव के रोगी मिर्जापुर एपीएचसी इलाज कराने आते है। चूंकि मिर्जापुर से 15 से 30 किलोमीटर दूरी पर सरकारी अस्पताल है। आसपास में कोई सरकारी अस्पताल नहीं होने से पीड़ित महिला प्रसब कराने आते हैं। करीब दस वर्षों से भवन निर्माणाधीन होने से रोगियों को ठंड, धूप एवं बारिश मौसम में भारी परेशानियों को सामना करते हैं। ज्ञात हो कि बिहार सरकार के तत्कालीन राजस्व मंत्री स्व देव नारायण यादव ने मिर्जापुर में 10 श्या वाला उक्त अस्पताल का निर्माण अपने कोस से 1991 के दशक में कराया था। शिकायतकर्ता राम देव यादव एवं विष्णुदेव भंडारी के शिकायती पत्र के आलोक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने समय समय पर मिर्जापुर एपीएचसी के भवन निर्माण कार्य पूर्ण कराने का आदेश दिया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लदनियां के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. कुमार अमन ने राजद जिला उपाध्यक्ष विष्णुदेव भंडारी के शिकायती पत्र के आलोक में सिविल सर्जन मधुबनी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी लदनियां के नाम समय समय पर पत्र भेजकर निर्माणाधीन भवन को पूर्ण कराने की ओर ध्यान आकृष्ट कराते रहें हैं। विडंबना है कि 10 वर्ष के बाद भी भवन निर्माणाधीन भवन पूर्ण नहीं हो सका है।

कोई टिप्पणी नहीं:

undefined

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *