- लोकसभा चुनाव की रणनीति पर भोपाल-विदिशा जिले की महिला कांग्रेस नेत्रियों की बैठक संपन्न
भोपाल, 15 दिसम्बर, मध्यप्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष श्रीमती विभा पटेल ने आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय स्थित अपने कक्ष में भोपाल और विदिशा जिले की महिला कांग्रेस पदाधिकारियों और जिला अध्यक्षों की संयुक्त बैठक ली। श्रीमती पटेल ने महिला कांग्रेस नेत्रियों से लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा की। श्रीमती पटेल ने कहा कि आगामी चार महीने बाद लोकसभा के चुनाव होना है, महिला कांग्रेस अपनी जिम्मेदारी को पूरी ताकत और शक्ति के साथ निभाये। श्रीमती पटेल ने कहा कि हाल ही में संपन्न हुये विधानसभा चुनाव में भाजपा ने सरकार का प्रभाव दिखाकर प्रशासन को डरा-धमकाकर, षड्यंत्रपूर्वक ईवीएम मशीन को हेक कराकर, फर्जी मतदान कराकर और प्रदेश भर में मतदाताओं को भारी प्रलोभन और पैसा बांटकर अपनी सरकार बना ली, लेकिन प्रदेश की जनता मतपेटियों ने निकले इस झकझोर देने वाले निर्णय से अभी भी हतप्रभ है, क्योंकि जनता का स्पष्ट रूख कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए एकतरफा था। प्रदेश के किसी भी कोने में यदि बात की गई तो लोगों ने यही कहा कि सरकार कांग्रेस की बनेगी। इतना ही नहीं पूरा मीडिया जगत भी इस बात की पुष्टि कर रहा था, किंतु भाजपा ने जनता की उम्मीदों पर डांका डालकर उन्हें अचंभित कर बहुत बड़ा कठाराघात किया है। श्रीमती पटेल ने कहा कि प्रदेश की नवनिर्वाचित सरकार से उम्मीद है कि वह महिलाओं का सम्मान और उन्हें सुरक्षा प्रदान करने के लिए सशक्त कदम उठायेगी। बैठक में लोकसभा चुनाव में महिला कांग्रेस की भूमिका को लेकर रणनीति पर चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि महिला कांग्रेस पूरी ताकत के साथ मैदान में आयेगी और महिलाओं के सम्मान और उनके अधिकारों के लिए सदन से सड़क तक लड़ाई लड़ेगी। बैठक में राजलक्ष्मी नायक प्रतिभा तोमर, राशिदा मुस्तफा, गीता जाटव, श्वेता पटेरिया, कुसुम पाल, ज्योति पदम, वैशाली, रजनी दुबे, शीला भारती सहित महिला कांग्रेस की अन्य महिला नेत्रिया पदाधिकारी उपस्थित थीं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें