सीहोर। शहर के प्रतिभाशाली हरफनमौला खिलाड़ी आदर्श राय की लगातार दूसरी अर्दशतकीय पारी 49 गेंद पर 62 रन और दो विकेट की शानदार गेंदबाजी के दोहरे प्रदर्शन की बदौलत क्रिसेंट डायनमिक टीम ने लगातार केपीएल प्रतियोगिता जीत हासिल की है। इस रोमांचक मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी इलेवन आल राउंडर की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 146 रन बनाए थे। इसमें टीम की ओर से जितेन्द्र जायसवाल ने 10 रन, आदित्य अग्रवाल ने 26 रन, गौरव पिचोनिया ने 55 रन और अबूवाकर ने 13 रन की शानदार पारियां खेली।इधर क्रिसेंट टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए फरहान, विशांक शिंदे, यामिनी ने एक-एक विकेट हासिल किया था, वहीं हरफन मौला खिलाड़ी आदर्श राय ने दो विकेट हासिल किए। इसके बाद विजय लक्ष्य का पीछा करने उतरी क्रिसेंट की टीम ने इस रोमांचक मैच को 19.4 ओवर में 148 रन बनाकर जीत लिया। इस मैच में हर पल रोमांच से भरा हुआ था। क्रिसेंट की ओर से आदर्श राय ने 49 गेंद पर 62 रन की कप्तानी पारी खेली। इसके अलावा नीरज मेहरा ने 12 रन, जतिन मेवाड़ा ने 33 रन, विशोक शिंदे ने 15 रन और राज कुशवाहा ने 13 रन की पारी खेली थी, इसके अलावा इलेवन आल राउंडर की ओर से गेंदबाजी करते हुए अभय-रेहान खान ने एक-एक विकेट और आदित्य अग्रवाल ने दो विकेट हासिल किए। डीसीए के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि एक अन्य मैच ओल्ड स्कूल फाइटर और कृष्णा ब्लास्टर के मध्य खेला गया था। जिसमें ओल्ड स्कूल फाइटर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट खोकर 156 रन बनाए थे। इसमे सबसे अधिक रन अतुल कुशवाहा ने 40 गेंद पर 68 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कृष्णा ब्लास्टर की पूरी टीम 127 रन ही बना सकी।
गुरुवार, 28 दिसंबर 2023
Home
मध्य प्रदेश
सीहोर : क्रिसेंट ने रोमांचक मैच में इलेवन को हराया, आदर्श ने खेली लगातार दूसरी अर्दशतकीय पारी
सीहोर : क्रिसेंट ने रोमांचक मैच में इलेवन को हराया, आदर्श ने खेली लगातार दूसरी अर्दशतकीय पारी
Tags
# मध्य प्रदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मध्य प्रदेश
Labels:
मध्य प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें