सीहोर : मामा चले गए लाडली बहना भी अब जाने वाली है : उमंग सिंघार - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 23 दिसंबर 2023

सीहोर : मामा चले गए लाडली बहना भी अब जाने वाली है : उमंग सिंघार

  • आदिवासी कांग्रेस ने किया नेता प्रतिपक्ष का स्वागत

Ladli-bahna-madhya-pradesh
सीहोर। शनिवार को मध्यप्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार सीहोर अल्प प्रवास पर थे इस दौरान सैकडाखेडी बायपास पर आदिवासी कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुमित नर्रे के नेतृत्व में उनका स्वागत किया गया। मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि मामा तो चले गए अब लाडली बहना भी जाने वाली है। सभी मुद्दों को सरकार के समक्ष उठाया जाएगा,बेरोजगारी, बैकलाग पदों पर भर्ती या फिर पटवारी भर्ती मुददे को पूरी ताकत के साथ उठाया जाएगा। कहा कि बीजेपी ने चुनाव के बाद लाडली बहना को संकल्प पत्र से गायब कर दिया मुख्यमंत्री ने भी सदन में गोल मोल जवाब दिया। हालंकि उन्होंने कहा कि खातों में पैसा जाएगा, मगर मुझे नही लगता है लाडली बहनों को पैसा मिलेगा, आवास के फार्म भरवाए थे ना ही उन्हें घर मिलेगा ना ही तीन हजार मिलेंगे, लाडली बहना भी जाने वाली है बीजेपी वादा खिलाफी कर रही है, चुनाव जीतने के बाद बेजीपी ने अपना रंग बदल दिया। यह कहते हैं हमारी डबल इंजन की सरकार है,एक इंजन दिल्ली में जब जुड़ेगा तो यहां भी मंत्री मंडल बनेगा, पूर्व सीएम शिवराज के बयानों को लेकर उमंग सिंगार ने कहा कि यह बीजेपी की अंदरूनी लड़ाई है... नए व्यक्ति को किया है, उन्हे भी सम्मान मिलना चाहिए। आदिवासी कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुमित नर्रे ने श्री सिंघार को पुष्प माला पहनाकर अभिनंदन किया। इस मौके पर आदिवासी कांग्रेस उपाध्यक्ष भंवर सिंह कावरे, दुर्गा प्रसाद कुमरे, कपिल सूर्यवंशी, अभिषेक लोधी, गौरव मेवाडा, प्रशांत भैरवे, सुयश प्रताप तोमर, सचिन पटेल, राहुल रघुवंशी, मंगल वर्मा, विमलेश उइके, गबुलाल उइके, अंकित कौशल, मनीष लोधी, माधव सिंह कुमरे, दिनेश, रामदास परते, अनिल वेलवंशी, प्रिंस ठाकुर, लल्ला,आदित्य लोधी सहित बडी संख्या में कांग्रेसी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: