आज आदेश जारी होते ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं में आक्रोश व्याप्त हो गया है.नौकरशाहों द्वारा जारी लिस्ट को लेकर चयनमुक्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता राजद सुप्रीमों माननीय श्री लालू प्रसाद यादव से मिलने चले गए.वहां जाकर राजद सुप्रीमों से आपबीती सुना दी.तब राजद सुप्रीमों ने जल्द से जल्द वाजिब कदम उठाने का आश्वासन दिया. मालूम हो कि जब बिहार विधानसभा की कार्यवाही चल रही थी.उसी बीच आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने 5 सूत्रीय मांगों को लेकर सड़कों पर उतर गयी थीं.पटना के गोलंबर, आर ब्लॉक और डाक बंगला चौराहा पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया है.जिला पुलिस ने वाटर कैनन तक का इस्तेमाल किया. आज से पहले इतना उग्र प्रदर्शन आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा नहीं किया गया था.प्रदर्शनकारियों का कहना है कि ‘हम लोग डेढ़ महीने से हड़ताल पर हैं‘. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सेविकाओं को 25 हजार प्रति माह और रसोईया को 18 हजार वेतन देने की मांग कर रहे हैं.उनका कहना है कि हमलोगों पिछले कई साल से सरकार से मांग कर रहे हैं लेकिन बिहार सरकार इस पर ध्यान नहीं है. बिहार की ढाई लाख सेविका की यह मांग है कि सरकार हमलोगों की सारी मांगों को पूरा करें. बताया गया कि आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की हड़ताल खत्म हो गई है.आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की पटना जिलाध्यक्ष कुमारी रंजना यादव के मुताबिक सरकार ने उनकी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया. इसके बाद हड़ताल को समाप्त करने का निर्णय लिया गया. राज्य सरकार ने केंद्र द्वारा बढ़ाए गए मानदेय के अनुरूप 25 प्रतिशत राज्य भत्ता का भुगतान का आश्वासन दिया गया.
आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की पटना जिलाध्यक्ष कुमारी रंजना यादव ने कहा कि हड़ताल अवधि में चयनमुक्त आंगनवाड़ी सेविका/सहायिका की जिलावार संख्यात्मक सूची पेश की गयी.अरवल से 31 सेविका और सहायिका 0,औररंगाबाद से 919 और सहायिका 942,बांका से 2273 सेविका और 2051 सहायिका,बेगूसराय से 347 सेविका और 27 सहायिका,भागलपुर से 878 और 836 सहायिका,भोजपुर से 64 सेविका और 0 सहायिका,बक्सर से 129 सेविका और 77 सहायिका, दरभंगा से 13 सेविका और 0 सहायिका,पूर्वी चंपारण 730 और 678 सहायिका,गया से 10 सेविका और 28 सहायिका, गोपालगंज से 70 और 0 सहायिका, जमुई से 1449 और 1251 सहायिका,जहानाबाद से 280 और 1 सहायिका,कैमूर से 47 और 0 सहायिका,कटिहार से 482 और 378 सहायिका,खगड़िया से 238 और 128 सहायिका, किशनगंज से 183 और 158 सहायिका,लखीसराय से 71 और 6 सहायिका, मधेपुरा से 63 से 20 सहायिका, मधुबनी से 36 सेविका और 0 सहायिका, मुंगेर से 142 और 130 सहायिका,मुजफ्फरपुर से 15 सेविका और 0 सहायिका,नालंदा से 1243 और 1073 सहायिका, पटना से 85 सेविका और 0 सहायिका,पूर्णिया से 251 सेविका और 225 सहायिका,सहरसा से 31 सेविका और 0 सहायिका,समस्तीपुर से 30 और 0 सहायिका,सारण से 38 सेविका और 0 सहायिका, शेखपुरा से 2 सेविका और 3 सहायिका,शिवहर से 5 सेविका और 4 सहायिका, सीतामढ़ी 30 सेविका और 0 सहायिका,सीवान से 6 सेविका और 0 सहायिका और पश्चिम चंपारण से 13 सेविका और 0 सहायिका चयनमुक्त हो गये है.वैशाली,सुपौल,रोहतास और अररिया से 0 सेविका और 0 सहायिका चयन मुक्त हुए.कुल 10204 सेविका और 8016 सहायिका हैं. चयनमुक्त में आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की पटना जिलाध्यक्ष कुमारी रंजना यादव भी है.पटना जिलाध्यक्ष के साथ दानापुर क्षेत्र में कार्य करने वाली 4 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भी चयनमुक्त हैं.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें