- रिटायर सूबेदार मुकेश सिंह का मानवता को संदेश
दरभंगा/मधुबनी, मानव जीवन बचाने की सोच को लेकर विभिन्न अवसरों पर लगाएं गए रक्तदान शिविरों व आवश्यकता पडऩे पर हर समय 27 बार रक्तदान कर चुके फ़ौज से रिटायर सूबेदार मुकेश सिंह ने एक मरीज को जरुरत पड़ने पर अपने ही ब्लड बैंक,शुक्ला मेडिसिटी ब्लड बैंक, दरभंगा में अपने चेयरमैन डॉ. एम.के. शुक्ला के मौजूदगी में अपने जीवन का 28वाँ रक्तदान कर रक्तदान महादान को सार्थक किया किया है। मौके पर श्री सिंह ने बताया कि अब तक वो स्वेच्छा से 27बार रक्तदान कर चुके है। आज उन्होने 28वीं बार रक्तदान किया है। श्री पुर्वे का सपना है कि वो ज़ब तक जिंदगी है, तब तक वो रक्तदान करे, और इसके लिए अन्य लोगों को भी प्रेरित करे। इस मौके पर उनकी अर्धांगिनी कुंदन कुमारी ने भी अपने जीवन का 5वाँ रक्तदान किया। उन्होंने बताया कि आज मैंने अपने जीवन का 28वां रक्तदान किया है, साथ ही हमारी पत्नी ने भी अपने जीवन का 5वाँ रक्तदान किया है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि आपलोग भी कीजिये रक्तदान, लोगों की जिंदगी बचा कर आपको भी अच्छा लगेगा। इस मौके पर माँ अन्नपूर्णा रक्त रक्षक के सुमित कुमार राउत, पोलिटिकल रिपोर्टर आलोक कुमार झा, पत्रकार रुपेश कुमार एवं अन्य दर्जनों लोग मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें