- आदित्य राज को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार।
मधुबनी, जिला क्रिकेट संचालन समिति के तत्वाधान में मधुबनी जिला क्रिकेट लीग प्रतियोगिता में झंझारपुर क्रिकेट क्लब, झंझारपुर की टीम ने सद्भावना क्रिकेट क्लब, सागरपुर की टीम को 79 रनों से हराया। उच्च विद्यालय बेलाही के मैदान में चल रही जिला लीग क्रिकेट प्रतियोगिता में शनिवार को खेले गए मैच में झंझारपुर क्रिकेट क्लब, झंझारपुर की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए झंझारपुर क्रिकेट क्लब, झंझारपुर की टीम ने निर्धारित 35 ओवर के मैच में 34 ओवर खेलकर 200 रनों की योग पे अपनी सभी 10 विकेट खो दिया। बल्लेबाजी में झंझारपुर क्रिकेट क्लब, झंझारपुर की ओर से अंकित 1 रन, युवराज झा 27 रन, आदित्य सिंह 1 रन, आदित्य राज 50 रन, लक्ष्मण 22 रन, प्रिंस 18 रन, समीर कुमार 16 रन, अंकित झा नाबाद 39 रन और सुमन कुमार 9 रन बनाया। सद्भावना क्रिकेट क्लब, सागरपुर टीम के गेंदबाज मेराज खान ने 30 रन देकर 2 विकेट, अरविंद कुमार ने 32 रन देकर 3 विकेट, शैलेंद्र ने 26 रन देकर 2 विकेट तथा सोनू, नितिन और साकेत ने एक एक विकेट लिया। जबाब में बल्लेबाजी करते हुए सद्भावना क्रिकेट क्लब, सागरपुर की टीम 18.2 ओवर में अपने सभी 10 विकेट खोकर 121 रन बनायी। बल्लेबाजी में शुभम मिश्रा 39 रन, निशांत राजहंस 17 रन, अमन कुमार झा "नन्हे" 22 रन, सुमन 10 रन, रौशन 14 रन और नितिन ने 13 रन बनाये। गेंदबाजी में झंझारपुर क्रिकेट क्लब, झंझारपुर की ओर से आदित्य राज ने 22 रन देकर 4 विकेट, अंकित कुमार ने एक रन देकर 2 विकेट तथा अंकित, इंद्रदेव और राधारमण ने एक एक विकेट प्राप्त किया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार आदित्य राज को समाजसेवी विजय जी के हाथों ट्रॉफी प्रदान किया गया। मैच के अम्पायर प्रफुल्ल कुमार कर्ण व विकाश कुमार, स्कोरर मुकेश कुमार और विकाश थे। टूर्नामेंट कमेटी के संयोजक अनिल कुमार "सोनू" ने बताया कि कल का मैच श्रीराम क्रिकेट एकेडमी, मधुबनी और नन्हे क्रिकेट एकेडमी, मधुबनी के बीच खेला जायेगा। मौके पर संचालन समिति के संयोजक कालीचरण, अनिल कुमार सोनू, ललित झा, अपूर्व, दिपक कुमार सहित अन्य क्रिकेट प्रेमी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें