- ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ’ पहुंची काब पंचायत, दुल्हिन बाज़ार प्रखण्ड, पटना
- सचिव खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण, भारत सरकार सहित कई अधिकारी हुए शामिल
इस अवसर पर खाद्य सचिव संजीव चोपड़ा सहित कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों एक साथ भारत को एक विकसित देश बनाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में भारत सरकार एवं बिहार सरकार के कई मंत्रालयों द्वारा शिविर लगाया गया। जिसमें लाभार्थियों की समस्याओं की सुनवाई एवं उसका मौके पर समाधान किया गया। इस अवसर पर भारत उज्जवला योजना, आयुष्मान भारत योजना, भारतीय खाद्य निगम एवं बिहार खाद्य एवं असैनिक विभाग, भू-राजस्व विभाग और बैंक के द्वारा जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लोगों को दी गई, साथ ही जनकल्याणकारी योजना से वंचित लोगों को योजना से जोड़ने का कार्य भी किया गया । खाद्य सचिव संजीव चोपड़ा ने मौके पर इस वर्ष गेहूँ के न्यूनतम समर्थन मूल्य 2275/- रुपया प्रति क्विंटल पे खरीद की जानकारी किसानों को दी। साथ ही इस वर्ष गेहूँ खरीद की विशेष पहल करते हुए 01 जनवरी, 2024 से ही किसानों का खरीद पोर्टल पे- ऑनलाइन रेजिस्ट्रैशन की प्रक्रिया शुरू किए जाने की घोषणा की गई तथा 15 फरवरी से गेहूँ के लिए क्रय केंद्र खोलकर गेहूँ खरीद का कार्य शुरू करने की जानकारी दी गई ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें