पूर्व सूचना के आधार पर बक्सर धर्मप्रांत में कार्यरत सभी फादर और सिस्टर बिशप हाउस,बक्सर में 26 दिसंबर को आ गये.एक दिवसीय क्रिसमस मिलन समारोह सुबह 9 बजे से शुरू हुआ.फादर जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में क्रिसमस कैरोल गान से विधिवत शुरुआत की गयी.मौके पर बक्सर धर्मप्रांत के विकार जनरल सह पीरो पल्ली के पल्ली पुरोहित फादर चार्ल्स के द्वारा छोटी सी प्रार्थना की गयी और सभी फादर और सिस्टरों का जोरदार ढंग से हैप्पी क्रिसमस कहकर स्वागत किया.उसके बाद धर्मप्रांत के विभिन्न पल्लियों में जोरदार ढंग से कार्य करने वालों ने क्रिसमस उत्सव के बारे में जानकारी साझा की. सभी ने साझा करने में गहरी रुचि दिखायी. यह सभी लोगों के लिए अद्भुत अनुभव था. छोटे ब्रेक के बाद हमारे पास फादर रिचर्ड एसजे द्वारा आयोजित खेल थे। खेल एक दूसरे को समझने का था. इसके तुरंत बाद, बिशप जेम्स शेखर ने सभी फादर और सिस्टरों को प्यार के प्रतीक के रूप में सुंदर संदेश दिया और छोटे-छोटे उपहार दिए.दोपहर 1.15 बजे सभी के लिए शानदार दोपहर का भोजन परोसा गया. इसके तुरंत बाद सभी अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गए. बिशप जेम्स शेखर और आयोजन समिति की ओर से उन सभी लोगों के प्रति अपना आभार व्यक्त करता किया गया.जो समय निकालकर 26 दिसंबर 2023 को बिशप हाउस, बक्सर में क्रिसमस मिलन का हिस्सा बने. बिशप जेम्स शेखर और फादर को विशेष धन्यवाद. विकार जनरल फादर चार्ल्स और शाहपुर पल्ली के पल्ली पुरोहित भास्कर बोज्जा उम्मीद जाहिर किया कि निकट भविष्य में दोबारा मुलाकात होगी.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें