सीहोर : मध्यप्रदेश पंचायत सचिव संगठन ने किया विधायक सुदेश राय का स्वागत - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 9 दिसंबर 2023

सीहोर : मध्यप्रदेश पंचायत सचिव संगठन ने किया विधायक सुदेश राय का स्वागत

Sehore-mla-welcome
सीहोर। लगातार सीहोर विधानसभा में विकास की हैट्रिक लगाने पर मध्यप्रदेश पंचायत सचिव संगठन के प्रदेश और जिला स्तर के पदाधिकारियों ने सीहोर विधायक कार्यालय में पहुंचकर विधायक सुदेश राय का स्वागत किया। इस मौके पर विधायक श्री राय ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में विकास कार्य में सचिव की भूमिका अहम है आप लोगों के सक्रिय रहने से मध्यप्रदेश के जन-जन को सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों का लाभ मिला है, प्रचंड जीत भी इसका परिणाम है। उन्होंने सचिव संगठन से सरकार की नीतियों से लाभ दिलाए जाने की अपील की है। स्वागत करने वालों में मध्यप्रदेश पंचायत सचिव संगठन के जिलाध्यक्ष महेश राठौर, प्रदेश पदाधिकारी धर्मेंद्र पाठक, ओमप्रकाश शर्मा, विजय त्यागी, राजकुमार नामदेव, महेश जयसवाल, विश्राम सिंह मीणा, घनश्याम मेवाड़ा आदि शामिल थे।


लगातार तीसरी बार सीहोर विधानसभा से ऐतिहासिक विजय श्री हासिल करने वाले लोकप्रिय विधायक सुदेश राय शनिवार को विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बरखेड़ी दोराहा, शहांजापुर, तिनसाई ग्राम पहुंचे जहां पर ग्रामीणों ने जमकर स्वागत किया। इस मौके पर अखिल भारतीय लोधी महासभा अध्यक्ष रमेश लोधी, झरखेड़ा के सरपंच राम बाबू पाटीदार, सोनकच्छ सरपंच दीवान सिंह ठाकुर, सरपंच भीम सिंह ठाकुर आदि शामिल थे। जिन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में विधायक श्री राय के पहुंचने पर जोरदार आतिशबाजी करते हुए पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। 

कोई टिप्पणी नहीं: