- साफ सफाई एवं स्वच्छता हम सबकी जिम्मेदारी : नपाध्यक्ष प्रिंस राठौर
स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर समस्त दरोगा और जमादार को निर्देश दिए कि वे सुबह से लेकर रात तक नगर में साफ-सफाई की व्यवस्थाओं पर कड़ी निगाह रखें। नगर में चारों ओर साफ-सफाई और स्वच्छता का माहौल नजर आए। कहीं पर भी गंदगी, कचरा आदि नजर ना आए। इसको लेकर भी विशेष प्रयास सतत करते रहे। वहीं सीएमओ भूपेन्द्र दीक्षित ने कहा कि सीहोर नगर में सभी सफाई कर्मचारियों के विशेष प्रयासों पर सुबह से देर रात तक साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। रात्रि कालीन सफाई भी शुरु की गई है, जिसे सराहा जा रहा है। सभी को इस और गहराई से ध्यान देना है, ताकि स्वच्छता सर्वेक्षण में नगरपालिका को अच्छी से अच्छी स्टार रेटिंग प्राप्त हो सके। सभी उपस्थित दरोगा, जमादारों ने अपने दोनों अधिकारियों को भरोसा दिलाया कि वे सब के साथ मिल कर कसौटी पर खरे उतरने के पूरे प्रयास करेंगे, ताकि अपनी नपा को स्वच्छता सर्वेक्षण में अच्छी स्टार रेटिंग प्राप्त हो और नगर का नगर पालिका व हमसब का प्रदेश देश मे मान बढ़े। नगर पालिका के स्वच्छता अधिकारी अमित यादव ने बताया कि शहर में कचरा एकत्रित करने के लिए वर्तमान में 28 कचरा वाहन है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें