मधुबनी, भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल अध्यक्ष सुबोध चौधरी के देखरेख में मधुबनी नगर के वाड 29 मे लगातार दो दिनों से पार्टी के जिला अध्यक्ष शंकर झा और जिला महामंत्री देबेंदर यादव आईटी सेल संयोजक राजीव झा के उपस्थिति में वार्ड पार्षद सुनील पुर्बे और उमेश प्रसाद के साथ पिछले दो दिनों से पीएम विश्व कर्म योजना लाभार्थियों का निशुल्क रजिस्ट्रेशन जारी है रजिस्ट्रेशन कराने वालों का भीड़ लगा हुआ है रजिस्ट्रेशन करने हेतु मशीन की कमी पर रही है ज्ञात होगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कामगारों के लिए योजना का शुरूआत किया पीएम विश्वकर्म योजना 13000 करोड़ के बजट का प्रावधान 18 पारंपरिक व्यवसाय शामिल है इस योजना में शिल्पकार और कारीगरों को प्रमाण पत्र और आईडी कार्ड के जरिए मिलेगी पहचान। पहले चरण में ₹100000 तक की और दूसरे चरण में ₹200000 तक की सहायता में मात्र 5% की ब्याज दर पर देने का है प्रावधान योजना के तहत मिलेगा कौशल विकास प्रशिक्षण टूल किट का लाभ डिजिटल लेनदेन के लिए इंसेंटिव और मार्केटिंग सपोर्ट मिलेगा नगर अध्यक्ष सुबोध कुमार चौधरी ने नगर वाशी के अपील किया की। इस योजना के अंतर्गत कारपेंटर. नाव बनाने वाले. अस्त्र बनाने वाले .लोहार. ताला बनाने वाले. हथोड़ा और टूलकिट निर्माता सुनार कुम्हार मूर्तिकार मोची राजमिस्त्री डलीया चटाई झाड़ू बनाने वाले पारंपरिक गुड़िया और खिलौने बनाने वाले नाइ मालकार धोबी दर्जी एवं मछली का जाल बनाने वाले हैं इस योजना के लाभार्थी है।
रविवार, 24 दिसंबर 2023
मधुबनी : पीएम विश्वकर्म योजना जनकल्याणकारी योजना है : शंकर झा
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें