दरभंगा : युवोस्तव में कई रंगारंग कार्यक्रम आयोजित - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 21 दिसंबर 2023

दरभंगा : युवोस्तव में कई रंगारंग कार्यक्रम आयोजित

Yuvotsav-darbhanga
दरभंगा, "युवोस्तव" कार्यक्रम के तीसरे दिन स्पोर्ट्स क्लब, सांस्कृतिक क्लब और डीसीई दरभंगा के तकनीकी क्लब द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। सेमी फाइनल मैच डीसीई दरभंगा V/S GEC समस्तीपुर के बीच खेला गया है जिसमें DCE दरभंगा ने मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. वॉलीबॉल का लीग मैच डीसीई दरभंगा बनाम जीईसी मधुबनी के बीच खेला गया, जिसमें डीसीई दरभंगा ने मैच जीत लिया। वाद-विवाद प्रतियोगिता में सीएसई के अनुज राज को विजेता चुना गया जबकि आलिया परवेज उपविजेता रहीं। मिथिला पेंटिंग प्रतियोगिता में DCE Darbhanga  ke Shruti Kumari ने प्रथम पुरस्कार जीता, Akansha Kumari  ( GEC Samastipur) ने दूसरा पुरस्कार जीता और Aayushi Anand ( DCE Darbhanga) ने तीसरा पुरस्कार जीता। तकनीकी प्रश्नोत्तरी में टीम अविनाश को प्रथम रैंक, गौतम कुमार साह को द्वितीय रैंक और टीम नमन को तृतीय रैंक प्राप्त हुई। विज्ञान प्रदर्शनी में कई स्कूलों ने भाग लिया, जिसमें टीम शिवानी ने पहला पुरस्कार जीता, टीम कुणाल सिंह ने दूसरा पुरस्कार जीता। (दोनों पब्लिक स्कूल दरभंगा से हैं) और टीम अश्वनी ने तीसरा पुरस्कार (केवी दरभंगा से) जीता है। प्रोफेसर विनायक झा ने बताया कि प्रत्येक प्रतियोगिता का फाइनल मैच 22 दिसंबर को खेला जाएगा और गायन, नृत्य, कविता और नाटक प्रतियोगिता भी दोपहर 2 बजे से मुख्य मैदान में शुरू की जाएगी। डीसीई दरभंगा के प्राचार्य डॉ. संदीप तिवारी ने बताया कि छात्र मैच का आनंद ले रहे हैं और कॉलेज सभी छात्रों को सभी सुविधाएं प्रदान कर रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं: