मीडिया प्रभारी श्री दीक्षित ने बताया कि वर्तमान में पीपीसीए के द्वारा उनको बीएसआई मैदान पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसके बाद होलकर स्टेडियम इंदौर में लगेगा। यह कैंप 12-26 दिसंबर तक जारी रहेगा। जिसमें एमपीसीए के चीफ कोच चंद्रकांत पंडित द्वारा इन्हे क्रिकेट प्रशिक्षण दिया जाएगा तत्पश्चात बोर्ड की टीम का गठन किया जाएगा। आरव बीएसआई मैदान पर मात्र छह साल की उम्र से विकेट के पीछे और क्रीज पर शानदार बल्लेबाजी करते आ रहे हैं। वर्तमान में वे भोपाल संभाग की अंडर-14 टीम के कप्तान हैं। नन्हे क्रिकेट अराव की इस उपलब्धि पर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष विधायक सुदेश राय सहित अन्य ने बधाई दी है। बधाई देने वालों में एसोसिएशन के सचिव अतुल तिवारी, वीरु वर्मा, सुरेन्द्र रल्हन, मनोज दीक्षित मामा, मदन कुशवाहा, इरफान हुसैन, अतुल कुशवाहा, नवनीत तोमर, अनिल राय, प्रदीप आहुजा, आशीष शर्मा, नागेंद्र व्यास, कमलेश पारोचे, सचिन कीर, हेमंत केसरिया, संजय पटेल, महेन्द्र शर्मा गौरव खरे, अमित कटारिया, रुपेश पारोचे, राकेश भेरवे, निखिल ठाकुर, राकेश धनगर, महेन्द्र शर्मा, सुरेश नाविक, अमित शर्मा, प्रकेंश राय, सुनील जलोदिया आदि शामिल है।
सीहोर। शहर के प्रतिभाओं की कमी नहीं है। मात्र छह साल की उम्र में विकेट के पीछे कीपर और सलामी बल्लेबाजी करने का जज्बा रखने वालें मात्र 13 वर्षीय आरव मसीह का चयन एमपीसीए बोर्ड कैंप के लिए हुआ है। शनिवार को शहर के लीसा टाकीज स्थित सीहोर विधायक कार्यालय में सीहोर विधायक और जिला क्रिकेट एसोसिएशन के चेयरमैन सुदेश राय ने क्रिकेटर से भेंट कर चर्चा कर उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर पीपीसीए कोच अतुल त्रिवेदी सहित अन्य खिलाड़ी मौजूद थे। इस मौके पर विधायक श्री राय ने कहा कि शहर के बीएसआई मैदान पर अनेक खिलाडिय़ों ने जब भी मौका मिला है अपनी प्रतिभा का शानदार खेल का प्रदर्शन किया है। जिला क्रिकेट एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि शहर के बीएसआई मैदान पर प्रतिभाओं की कमी नहीं है। जब भी प्रतिभाओं को मौका मिलता है, वे अपनी प्रतिभा के बल पर क्षेत्र का नाम रोशन करते हैं। मैदान पर पीपीसीए अकादमी के कोच चेतन मेवाड़ा, अतुल त्रिवेदी, मोहनिश त्रिवेदी, आदर्श राय सहित अन्य के मार्गदर्शन में लंबे समय से बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग करने वाले अराव मसीह को जब भी मौका मिला है उसने शानदार प्रदर्शन किया है। आरव मसीह पिछले माह ही रांची में नेशनल खेल कर आए हैं। जहां पर उन्होंने तीन टी-20 मैचों में 175 रन और भोपाल अंडर-14 के कप्तान के रूप में टाप स्कोरर के रूप में तीन मैचों में 243 रन बनाए है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें