भोपाल 11 दिसम्बर, देश के पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ. प्रणव मुखर्जी की 88 वीं जयंती पर कांग्रेसजनों ने आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित पुष्पांजलि कार्यक्रम में स्वर्गीय मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर पुण्य स्मरण किया। प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष संगठन प्रभारी राजीव सिंह एवं उपाध्यक्ष प्रकाश जैन ने प्रणव दा के जीवन पर संक्षिप्त प्रकाश डालते हुये बताया कि प्रणव दा भारत सरकार में रक्षा, वित्त, विदेश विषयक मंत्रालय, राजस्व, नौवहन, परिवहन, संचार, आर्थिक मामले, वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय समेत कई विभागों में मंत्री रहे। उन्होंने जंगीपुर से लोकसभा का पहली बार चुनाव लड़ा। वे लोकसभा में सदन के नेता भी रहे। प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता एवं कार्यक्रम समन्वयक आनंद तारण ने बताया कि प्रणव दा ने कांग्रेस पार्टी संगठन और सत्ता में विभिन्न पदों पर रहकर देश की प्रगति में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री गुरमीत सिंह मंगू, मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष अवनीश बुंदेला, प्रवक्ता मिथुन अहिरवार, विवेक त्रिपाठी, राकेश चतुर्वेदी, हसरू खान सहित अन्य कांग्रेसजन उपस्थित थे।
सोमवार, 11 दिसंबर 2023
Home
मध्य प्रदेश
भोपाल : पूर्व राष्ट्रपति डॉ. प्रणव मुखर्जी की जयंती पर कांग्रेसजनों ने किया उनका पुण्य स्मरण
भोपाल : पूर्व राष्ट्रपति डॉ. प्रणव मुखर्जी की जयंती पर कांग्रेसजनों ने किया उनका पुण्य स्मरण
Tags
# मध्य प्रदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मध्य प्रदेश
Labels:
मध्य प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें