- बीपीएल कार्ड के लिए 6 माह से तहसीलदार के चक्कर लगा रही है जहांगीरपुरा की गरीब महिलाऐं
- समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष ने की प्रशासन से गांव में शिविर लगाने की मांग
सीहोर। जहांगीरपुरा गांव में अनेक परिवार गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने को मजबूर है। गांव की महिलाऐं बीते छा माह से बीपीएल राशन कार्ड बनवाने के लिए तहसीलदार सीहोर के चक्कर काट रही है। उक्त महिलाऐं मंगलवार को भी समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में तहसील कार्यालय पहुंची और गरीबी रेखा राशन कार्ड प्रदान करने की मांग की। समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष इंदिरा भील ने बताया की जहांगीरपुरा में कई वर्षो से अनेक परिवार गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रहे है यह के नागरिक कच्चे मकानों में रह रहे है गरीब परिवारों को सरकारी राशन तक नहीं मिल रहा है। गरीबी रेखा का राशन कार्ड नहीं होने से शासन की अनेक योजनाओं का लाभ भी उक्त परिवारों को नहीं मिल रहा है। समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष इंदिरा भील के नेतृत्व मंगलवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय और तहसील कार्यालय में इस संबंध में आवेदन भी दिया है। समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष इंदिरा भील ने कहा की तहसील कार्यालय पहुंची महिलाओं से तहसीलदार ने मिलने से भी इंकार कर दिया बीते छा माह से तहसीलदार गरीब तबके की महिलाओं को इसी प्रकार परेशान कर रहे है। समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष इंदिरा भील ने जिला प्रशासन से जहांगीरपुरा गांव में समस्या समाधान और गरीबी रेखा राशन कार्ड बनाने की लिए केंप लगाने की मांग की है अगर मांग पूरी नहीं की जाती है तो आगामी मंगलवार को सैकड़ों महिलाओं के साथ तहसील कार्यालय का घेराव करेंगे जिस की समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। कलेक्ट्रेट पहुंची महिलाओं में आरती, मनीषा, यशोदा, प्यारेलाल, पुष्पा, लेखाराम, शोभा, राकेश, गुलाबबाइर्, विनोद, मानू, सिकंदर, डाली, प्रदीप, ललिता, अजय, भगवती, मनोज, रीना, नंदकिशोर, माया, योगेश, गीता, ओमप्रकाश, कामिनी, नीरज, रचना, राकेश, आरती, बंटी, रेखा, धीरज आदि शामिल रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें