मधुबनी : जिले की प्रतिष्ठित मधवापुर प्रीमियर लीग (MPL) का एलान, एक महीना विलंब से होगा शुरू - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 17 दिसंबर 2023

मधुबनी : जिले की प्रतिष्ठित मधवापुर प्रीमियर लीग (MPL) का एलान, एक महीना विलंब से होगा शुरू

  • 24 जनवरी से 11 फरवरी 2024 के बीच होगा MPL -7 का आयोजन ।
  • एमपीएल-7 में बिहार, यूपी, पश्चिम बंगाल, झारखंड और नेपाल की 16 टीमें लेगी भाग।

Mpl-7-announce
मधवापुर :- आगामी 24 जनवरी से 11 फरवरी 2024 के बीच मधवापुर प्रीमियर लीग टी -20 क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन 7 का आयोजन स्थानीय राम निरंजन जनता डिग्री महाविद्यालय रामपुर मधवापुर के मैदान पर किया जाएगा। ये जानकारी एमपीएल आयोजन समिति के द्वारा मधवापुर स्थित आरएनजे इंटर महाविद्यालय परिसर में आयोजित प्रेसवार्ता में दी गयी। एमपीएल T-20 क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजन समिति के अनुसार बिहार, यूपी, पश्चिम बंगाल, झारखंड और नेपाल की कुल 16 टीमों के बीच आयोजित होने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 15 मैच खेले जाएंगे। समिति के अध्यक्ष राजेश कुमार के अनुसार टूर्नामेंट का उद्घाटन  24 जनवरी और सामापन 11 फरवरी 2024 को होगा। घोषित कार्यक्रम अनुसार टूर्नामेंट का पहला दौर नॉकआउट लीग मैच 24 से 31 जनवरी, क्वाटर फाइनल नॉकआउट दौर 2 से 5 फरवरी ,सेमीफाइनल 7 व 8 फरवरी और टूर्नामेंट का फाइनल महा मुकाबला 11 फरवरी रविवार 2024 को खेले जाएंगे।


टूर्नामेंट में मुजफरपुर, समस्तीपुर, पटना, गया, औरंगाबाद, मधुबनी,  दरभंगा, सीतामढ़ी, शिवहर, रिक्की एलेवन, जयनगर, हरिने, पुपरी, अलीनगर बेनीपुर, सुपौल, सहरसा, रांची, बनारस, मधेपुरा, निर्मल्ली, बाबूबरही, सिल्लीगुड़ी, पलामू, छत्तीसगढ़,एवं नेपाल के काठमांडू, करनाली प्रदेश, धनुषा, जनकपुर, लादोबेला, धनौजी, बखरी सहित 38 टीमों से खेलने को लेकर प्रस्ताव प्राप्त किए गए है।


विदित हो की इन टीमों से केवल 16 टीमें टूर्नामेंट में खेलेगी। टीम सलेक्शन कमिटी के होने वाले अगली बैठक से अंतिम 16 टीमों के नाम पर मुहर लगने की संभावना है। समिति के अनुसार टूर्नामेंट में भारत नेपाल के हजारों दर्शक खेल का लुफ्त उठाने दैनिक मैदान पर पहुचते है, जो की आयोजन के दौरान चर्चा का विषय बना रहता है। इधर टूर्नामेंट के उत्तम व्यवस्थान को लेकर इसकी चर्चा दूर-दराज के क्षेत्रों में होती रही है। 


आयोजित प्रेसवार्ता में टूर्नामेंट आयोजन समिति के संयोजक बलराम कुमार झा (सरपंच मधवापुर), अध्यक्ष राजेश कुमार (मुखिया मधवापुर),  उपाध्यक्ष अशोक मिश्र, सचिव उमाशंकर प्रसाद गुप्ता(गब्बर सिंह),  उपसचिव प्रभात रंजन गुप्ता (W), उप कोषाध्यक्ष नरेश पासवान, मीडिया प्रभारी प्रभु मिश्रा, प्रवक्ता राकेश कुमार नायक

संरक्षक - मनीष झा (जिप प्रतिनिधि मधवापुर 4 ), डॉ.शंभू नाथ झा (प्रभारी प्राचार्य RNJ इंटर कॉलेज), अशोक चंद्रा (अंपायर), मनोज साह, सूरज साह(पूर्व उपमुखिया मधवापुर)

मार्गदर्शक सह सलाहकार- राज किशोर साह, विकाश चंद्रा, आशुतोष झा, गोपाल ठाकुर

व्यवस्थापक- उदय चौधरी, सुनील दास, नईम अंसारी, अरविंद साह, संतोष राम सहित अन्य लोग मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं: