- 24 जनवरी से 11 फरवरी 2024 के बीच होगा MPL -7 का आयोजन ।
- एमपीएल-7 में बिहार, यूपी, पश्चिम बंगाल, झारखंड और नेपाल की 16 टीमें लेगी भाग।
टूर्नामेंट में मुजफरपुर, समस्तीपुर, पटना, गया, औरंगाबाद, मधुबनी, दरभंगा, सीतामढ़ी, शिवहर, रिक्की एलेवन, जयनगर, हरिने, पुपरी, अलीनगर बेनीपुर, सुपौल, सहरसा, रांची, बनारस, मधेपुरा, निर्मल्ली, बाबूबरही, सिल्लीगुड़ी, पलामू, छत्तीसगढ़,एवं नेपाल के काठमांडू, करनाली प्रदेश, धनुषा, जनकपुर, लादोबेला, धनौजी, बखरी सहित 38 टीमों से खेलने को लेकर प्रस्ताव प्राप्त किए गए है।
विदित हो की इन टीमों से केवल 16 टीमें टूर्नामेंट में खेलेगी। टीम सलेक्शन कमिटी के होने वाले अगली बैठक से अंतिम 16 टीमों के नाम पर मुहर लगने की संभावना है। समिति के अनुसार टूर्नामेंट में भारत नेपाल के हजारों दर्शक खेल का लुफ्त उठाने दैनिक मैदान पर पहुचते है, जो की आयोजन के दौरान चर्चा का विषय बना रहता है। इधर टूर्नामेंट के उत्तम व्यवस्थान को लेकर इसकी चर्चा दूर-दराज के क्षेत्रों में होती रही है।
आयोजित प्रेसवार्ता में टूर्नामेंट आयोजन समिति के संयोजक बलराम कुमार झा (सरपंच मधवापुर), अध्यक्ष राजेश कुमार (मुखिया मधवापुर), उपाध्यक्ष अशोक मिश्र, सचिव उमाशंकर प्रसाद गुप्ता(गब्बर सिंह), उपसचिव प्रभात रंजन गुप्ता (W), उप कोषाध्यक्ष नरेश पासवान, मीडिया प्रभारी प्रभु मिश्रा, प्रवक्ता राकेश कुमार नायक
संरक्षक - मनीष झा (जिप प्रतिनिधि मधवापुर 4 ), डॉ.शंभू नाथ झा (प्रभारी प्राचार्य RNJ इंटर कॉलेज), अशोक चंद्रा (अंपायर), मनोज साह, सूरज साह(पूर्व उपमुखिया मधवापुर)
मार्गदर्शक सह सलाहकार- राज किशोर साह, विकाश चंद्रा, आशुतोष झा, गोपाल ठाकुर
व्यवस्थापक- उदय चौधरी, सुनील दास, नईम अंसारी, अरविंद साह, संतोष राम सहित अन्य लोग मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें