बिहार : क्रिसमस के अवसर पर बेतिया में विभिन्न तरह का कार्यक्रम - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 23 दिसंबर 2023

बिहार : क्रिसमस के अवसर पर बेतिया में विभिन्न तरह का कार्यक्रम

Christmas-in-betiya
बेतिया. बेतिया पल्ली में गुरूवार को क्रिसमस मिलन  समारोह आयोजित किया गया.इसमें पल्ली के बुजुर्ग बढ़चढ़ हिस्सा लिए.मौके पर  समारोह में शामिल होने वाले बुजुर्ग केक और स्वादिष्ट भोजन किए. इससे पहले रीता जेरोम, इग्नासियुस बैप्टिस्ट, सेराफिन जॉन और बिशप पीटर सेबेस्टियन गोबियस ने मिलकर  केक काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया.इसके पश्चात क्रिसमस मिलन समारोह के आयोजन समिति के रंजीत केरोबिन, रिचर्ड फ्रांसिस, प्रकाश अगस्टीन, मैरियन बेनेडिक्ट, राकेश इग्नासियुस, जेनी अगस्टीन, वायलेट जैकब के द्वारा समारोह में क्रिसमस कैरोल गाये गये. मालूम हो कि बेतिया पल्ली परिषद को सलाहकार समिति के रूप में संचालित कर दिया गया है. चर्च के मुख्य पुरोहित फादर हेनरी फर्नांडो और सलाहकार समिति मिलकर पल्ली में बेहतर काम कर रहे हैं. एक मुलाकात में मुख्य पुरोहित फादर हेनरी फर्नांडो ने कहा कि बुजुर्ग नागरिकों के लिए क्रिसमस मिलन समारोह आयोजित किया गया.शुक्रवार बच्चों का क्रिसमस मिलन होगा.आज बच्चों का क्रिसमस मिलन समारोह संपन्न हुआ.

 

क्रिसमस कैरोल यात्रा

खीस्त जयंती महापर्व की तैयारी में शनिवार 23 दिसम्बर को संध्या साढ़े पांच बजे से बेतिया महागिरजाघर के प्रांगण से क्रिसमस कैरोल यात्रा का भव्य आयोजन किया गया है.क्रिसमस कैरोल यात्रा बेतिया पल्ली के नवयुवकों के द्वारा किया गया है. यह यात्रा महागिरजाघर के प्रांगण से शुरू होकर क्रिश्चिन क्वाटर्स के विभिन्न सड़कों और मुहल्लों से होकर गिरजाघर के प्रांगण में ही समाप्त होगी.अतः आप सभी पल्ली वासियों से सादर अनुरोध है की बड़ी संख्या में भाग लेकर प्रथम बार आयोजित इस कैरोल यात्रा को सफल बनाएं.

कोई टिप्पणी नहीं: