पृथक मिथिला राज्य की मांग सहित 35 अन्य मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 7 दिसंबर 2023

पृथक मिथिला राज्य की मांग सहित 35 अन्य मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

Demand-mithila-state
नई दिल्ली:- आज अखिल भारतीय मिथिला राज्य संघर्ष समिति का एक प्रतिनिधिमंडल समिति के अंतर्राष्ट्रीय संयोजक प्रो० अमरेन्द्र कुमार झा और अखिल बिहारी मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कौशल पाठक जी के नेतृत्व में केन्द्रीय मंत्री सङक परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, श्री नीतिन गडकरी को पृथक मिथिला राज्य की मांग सहित 35 अन्य मांगों के साथ एक ज्ञापन सौंपा। शीतकालीन संसद सत्र के बीच यह मुलाकात गडकरी जी के आवास 02, मोतीलाल नेहरू मार्ग पर हुई। प्रतिनिधिमंडल सदस्य पं० संजीव योगी ने गडकरीजी को मस्तक पर हाथ रख आशीर्वचन दिया। प्रतिनिधिमंडल ने मिथिला पेंटिग वाले शाल और पाग से उनका स्वागत भी किया। श्री गडकरी जी  पृथक मिथिला राज्य का समर्थन करते हुये बतलाया कि माँ जानकी की भूमि मिथिला बहुत दिन तक उपेक्षित नहीं रह सकता। उन्होंने अन्य सभी मांगों पर गंभीरतापूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया। संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा० बैद्यनाथ चौधरी " बैजू " ने सम्पूर्ण प्रतिनिधिमंडल को बधाई दी और कहा कि मिथिला के आर्थिक, सांस्कृतिक, राजनैतिक  सामाजिक और भाषाई आजादी के लिये मिथिला राज्य हीं एकमात्र विकल्प है। राष्ट्रीय प्रवक्ता और मीडिया प्रभारी ईं० शिशिर कुमार झा ने कहा कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहते हुये भी गडकरी जी ने संघर्ष समिति के प्रतिनिधिमंडल के पृथक मिथिला राज्य  मांग का समर्थन किया था। ईं० झा ने मिथिला के सर्वांगीण विकास और मैथिल के स्वभिमान-पहचान के लिये मिथिला राज्य निर्माण को आज की जरूरत बताया। प्रतिनिधिमंडल में उपरोक्त नेताओं के अलावा वरिष्ठ मिथिला राज्य अभियानी पं० श्री रविन्द्र मिश्र, शिक्षाविद डा० कन्हैयाजी झा, वरिष्ठ पत्रकार डाक्टर समरेन्द्र पाठक, पत्रकार एवं गायक श्री सजन झा, समिति के नोएडा संयोजक श्री मदन कुमार झा, पत्रकार श्री सुजीत मिश्र शामिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं: