- माले महासचिव का. दीपंकर भट्टाचार्य कल करेंगे समस्तीपुर का दौरा
पटना 23 जनवरी, भाकपा-माले द्वारा आयोजित संविधान बचाओ-लोकतंत्र बचाओ, भाजपा हटाओ-देश बचाओ जनअभियान की कल 24 जनवरी से शुरूआत हो रही है. शुरूआत समस्तीपुर से होगी. इसका उद्घाटन माले महासचिव का. दीपंकर भट्टाचार्य करेंगे. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री श्री कर्पूरी ठाकुर की जयंत के अवसर पर समस्तीपुर के सरकारी बस स्टैंड में सभा होगी, जिसमें मुख्य वक्ता के बतौर माले महासचिव भाग लेंगे. उनके अलावा पार्टी के राज्य सचिव कुणाल, पोलित ब्यूरो सदस्य का. धीरेन्द्र झा, अमर मीना तिवारी, शशि यादव, केडी यादव, विधायक महबूब आलम, सत्यदेव राम, संदीप सौरभ, पूर्व विधायक मंजू प्रकाश आदि नेतागण भी भाग लेंगे. समस्तीपुर में सभा के आयोजन के बाद समस्तीपुर से कर्पूरीग्राम तक मार्च का आयोजन किया गया है. कर्पूरीग्राम में उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि की जाएगी. विदित हो कि फासीवादी भाजपा व आरएसएस के खिलाफ संविधान व लोकतंत्र को बचाने के लिए 24 जनवरी से 30 जनवरी तक यह जनअभियान भाकपा-माले के बैनर से पूरे राज्य में हो रहा है. इसके तहत पदयात्राओं व विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम हो रहे हैं.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें