मधुबनी, 11 जनवरी, सदर अस्पताल, मधुबनी में एक नई पहल की जा रही है, जिसके तहत 2024 से प्रतिमाह विभिन्न विभागों में उनकी समस्याओं के बारे में चर्चा की जाएगी। इस पहल की शुरुआत पिरामल फाउंडेशन की टीम के साथ हुई है। प्रतिमाह, लेबर रूम, इमरजेंसी वार्ड, महिला वार्ड, बच्चों का वार्ड, पुरुष सर्जिकल वार्ड, पुरुष ऑर्थो वार्ड, और विशेष नवजात देखभाल इकाई जैसे विभागों के लिए महत्वपूर्ण चर्चा की जाएगी। सभी स्टाफ नर्सेस अपने विभाग के विकास में शामिल होंगे। विभागीय मीटिंग में विभाग के इंचार्ज महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए सभी स्टाफ नर्सेस को विभाग को बेहतर बनाने के लिए समर्थन देने का समर्थन किया। मीटिंग के आधार पर एक स्पष्ट कार्यसूची तैयार की गई और उस योजना के अनुसार क्रियावली की जाएगी। इस पहल से सदर अस्पताल को बेहतर बनाने और रोगियों को उच्च गुणवत्ता के इलाज प्राप्त करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। इसमें पिरामल फाउंडेशन की टीम से नीता मारंडी, मुदित पाठक, ऋतिका सिंह, और स्वर्णाभा बयाल ने पूर्ण समर्थन और मार्गदर्शन प्रदान किया है।
गुरुवार, 11 जनवरी 2024
मधुबनी में सदर अस्पताल में नई पहल
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें