भक्त को सबकुछ देते है भगवान
पं रविशंकर तिवारी विभिन्न धार्मिक कथा प्रसंग सुनाते हुए कहा कि भक्त को प्रभू से वर मांगना आना चाहिए और वर मांगने में सावधानी भी रखनी चाहिए क्योंकी प्रभू अपने भक्त को सबकुछ देते है बस मांगने की प्रभू के नाम सुमरन की कला आना चाहिए। जिस प्रकार मीरा, ध्रुप प्रहलाद जैसे भक्तों ने भगवान से उनसे उनकी भक्ति मांग ली और अमर हो गए। उन्होने कहा कि भगवान में और उनकी श्रेष्ठी में दौष नहीं ढूंढना चाहिए भगवान ने जो दिया है उस में खुश रहना चाहिए।
दान देनेे वालों को नहीं चाहिए रोकना टोकना
भागवत भूषण पं रविशंकर तिवारी ने कहा कि श्रीमद भागवत कथा के दौरान भगवान वामन अवतार कथा एवं चमनऋषि,दुर्वासाऋषि सहित अन्य महात्माओं संतों ऋषियों के द्वारा भगवान को प्राप्त करने के लिए की गई तपस्याओं से श्रद्धालुओं को अवगत कराया। उन्होने कहा कि मंदिर जाना चाहिए और धर्म के कार्यो में बढचड़ कर हिस्सा लेना चाहिए। धार्मिक कार्य के लिए दान देनेे वालों को रोकना टोकना नहीं चाहिए एैसे व्यक्ति धर्मकंटक माने जाते है। व्यक्ति स्वयं के सुख से सुखी नहीं दूसरों के सुख से दुखी होता है इस लिए भगवान ने जो भी आप को दिया यह भगवान की आप पर कृपा है।
प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में हो रही है कथा
हनुमान जी महाराज की कृपा से श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में हनुमान फाटक मंदिर परिसर कस्बा में भागवत भूषण पं रविशंकर तिवारी के श्रीमुख से श्रीमद भागवत कथा ज्ञान गंगा बह रही है। पं तिवारी के द्वारा प्रस्तुत भजनों पर पंडाल में बुजुर्ग श्रद्धालुजन नृत्य करते भगवान का नाम जप करते हुए दिखाई दिए। श्रीमद भागवत कथा सुनने ंके लिए सैकड़ों श्रद्धालु पहुंच रहे है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें