सीहोर। आगामी 22 जनवरी को अयोध्या के मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा होने जा रही है। इस ऐतिहासिक पावन मौके पर तमाम मंदिरों के साथ-साथ शासकीय कार्यालयों में भी साफ-सफाई के लिए प्रशासन ने मुहिम छेड़ी है। शनिवार को पटवारी संघ के तत्वाधान में शहर के तहसील कार्यालय में साफ-सफाई का आयोजन किया गया। इस मौके पर अयोध्या में होने वाले भगवान श्रीराम लला के प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर क्षेत्र में उत्साह का वातावरण है। इस क्रम में तहसील कार्यालय में स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया था और रंगोली बनाई। इस मौके पर एसडीएम तनमय वर्मा, तहसीलदार भरत नायक, नायब तहसीलदार सिद्धांत सिंह, राजस्व निरीक्षक अंकित तिवारी, आरती बिलाल, संतोष दरबार, श्रवण मांझी, पटवारी संघ के अध्यक्ष संजय राठौर, मुकेश इटावदिया, पवन यादव, राहुल तिवारी, नवनीत चौरसिया, कृष्णकांत, दिनेश मकोरिया, नीलेश यादव, शुभम रावत, नीरज जोशी,क्षमा भगत, प्रीति शर्मा, बुलबुल जैन, शोभा रघुवंशी, बबिता जैन, नीतू सोनी के अलावा जमादार विष्णु प्रसाद के अलावा कोटवार संघ आदि बड़ी संख्या में पटवारी शामिल थे। क्षेत्रवासियों का कहना है कि अयोध्या में भागवान श्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी को होने जा रही है। यह अवसर हम सबके लिए दीपावली की तरह है। इसी प्रकार पिछले एक सप्ताह से पूरे शहर राममय हो गया है। श्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह किसी त्यौहार से कम नही है। प्रत्येक गांव हो या नगर जहां देखों वहां केसरिया झंडों से भरा हुआ श्री रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में नित नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है।
माहेश्वरी महिला मंडल के तत्वाधान में संगीतमय 108 हनुमान चालीसा पाठ
श्रीराम लला के विराजमान और प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर शहर के छावनी स्थित माहेश्वरी भवन में महिला मंडल के तत्वाधान में संगीतमय 108 अखण्ड हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती आभा कासट ने बताया कि मंडल के द्वारा संगीतमय 108 हनुमान चालीसा के पाठ का आयोजन किया गया था। इस मौके पर तीन बार 108 चालीसा पाठ का निरंतर आयोजन किया गया। इस मौके पर समाज की बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल थी। अंत में महा आरती का आयोजन किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें