बक्सर : आज पोलार्ड दिवस मनाया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 21 जनवरी 2024

बक्सर : आज पोलार्ड दिवस मनाया

  • फादर विजय भास्कर बोज्जा ने कहा कि फादर पोलार्ड का जन्म कनाडा में हुआ मगर दिल हिंदुस्तानी बनकर रह गया..

Polard-day-buxar
बक्सर. बक्सर धर्मप्रांत के शाहपुर पैरिश के संस्थापक फादर निकोलस पोलार्ड,एस.जे.को बड़ी शिद्दत से पुण्यतिथि के अवसर पर याद किया गया.आज पोलार्ड दिवस मनाया के रूप में मनाया गया. आज शाहपुर पैरिश के पल्ली पुरोहित फादर विजय भास्कर बोज्जा ने पवित्र मिस्सा अर्पित किया.इस अवसर पर फादर ने धर्मोपदेश दिया. धर्मोपदेश का थीम था फादर पोलार्ड का जीवन और मिशन.इस पर बोलते हुए फादर विजय भास्कर बोज्जा ने कहा कि फादर पोलार्ड का जन्म कनाडा में हुआ मगर दिल हिंदुस्तानी बनकर रह गया. उनका जन्म माह मार्च 1905 में कनाडा में हुआ था.जब 21साल के तब विश्व विख्यात येसु समाज के बिहार के पटना प्रोविंस में 1926 में प्रवेश किये.बाद में 1947 में पुरोहित बने. पुरोहित बनने के बाद में एक मिशनरी पुरोहित के रूप में  1945 में शाहपुर मिशन में आये और लोगों के जीवन को बदलने के लिए कड़ी मेहनत करने लगे. वे शाहपुर मिशन के पहले पल्ली पुरोहित थे. फादर पोलार्ड शाहपुर मिशन में लगभग 35 साल तक थे.

        

फादर भास्कर बोज्जा ने कहा कि फादर पोलार्ड के कारण ही शाहपुर पल्ली फल-फूल रहा है. शाहपुर पल्ली के लोग फादर पोलार्ड के प्रति कृतज्ञ है.यहां से फादर देवाशीष प्रसाद एस.जे.पुरोहित और 9 सिस्टर बनी है. उनके प्यार और कृतज्ञता के भाव से ग्रसित होकर हमलोग हर साल उनकी पुण्यतिथि मनाते हैं.उनका निधन 09 जनवरी 1984 को हो गया. पवित्र मिस्सा केे बाद लोग पुरोहितों के निवास की ओर चले गए.यहां पर फादर निकोलस पोलार्ड,एस.जे.के पुरोहित अभिषेक 1947 के 75 साल पूरा होने पर 09 जनवरी 2022 को प्लैटिनम जुबली  के अवसर पर स्मृति स्थापित की गयी. मौके पर स्मृति स्थल पर फादर डोनाल्ड मिरांडा एस.जे. पटना, प्रांतीय सुपीरियर और पटना धर्मप्रांत के आर्चबिशप विलियम डिसूजा एस.जे. (एमेरिटस) अपोस्टोलिक प्रशासक,बक्सर धर्मप्रांत उपस्थित थे.शाहपुर पल्ली पुरोहित फादर विजय भास्कर बोज्जा भी उपस्थित थे. स्मृति स्थल के समक्ष उपस्थित होकर लोग मुक्तकंठ से शाहपुर पैरिश के संस्थापक फादर निकोलस पोलार्ड, एस.जे.का यशोगान किये.एकत्रित लोगों ने पुष्प अर्पित किये.लोगों ने एकत्रित होकर पुष्प भी अर्पित किये.अंत में लोगों को जिलेबी (मिठाइयाँ) दी गई.

कोई टिप्पणी नहीं: