- फादर विजय भास्कर बोज्जा ने कहा कि फादर पोलार्ड का जन्म कनाडा में हुआ मगर दिल हिंदुस्तानी बनकर रह गया..
फादर भास्कर बोज्जा ने कहा कि फादर पोलार्ड के कारण ही शाहपुर पल्ली फल-फूल रहा है. शाहपुर पल्ली के लोग फादर पोलार्ड के प्रति कृतज्ञ है.यहां से फादर देवाशीष प्रसाद एस.जे.पुरोहित और 9 सिस्टर बनी है. उनके प्यार और कृतज्ञता के भाव से ग्रसित होकर हमलोग हर साल उनकी पुण्यतिथि मनाते हैं.उनका निधन 09 जनवरी 1984 को हो गया. पवित्र मिस्सा केे बाद लोग पुरोहितों के निवास की ओर चले गए.यहां पर फादर निकोलस पोलार्ड,एस.जे.के पुरोहित अभिषेक 1947 के 75 साल पूरा होने पर 09 जनवरी 2022 को प्लैटिनम जुबली के अवसर पर स्मृति स्थापित की गयी. मौके पर स्मृति स्थल पर फादर डोनाल्ड मिरांडा एस.जे. पटना, प्रांतीय सुपीरियर और पटना धर्मप्रांत के आर्चबिशप विलियम डिसूजा एस.जे. (एमेरिटस) अपोस्टोलिक प्रशासक,बक्सर धर्मप्रांत उपस्थित थे.शाहपुर पल्ली पुरोहित फादर विजय भास्कर बोज्जा भी उपस्थित थे. स्मृति स्थल के समक्ष उपस्थित होकर लोग मुक्तकंठ से शाहपुर पैरिश के संस्थापक फादर निकोलस पोलार्ड, एस.जे.का यशोगान किये.एकत्रित लोगों ने पुष्प अर्पित किये.लोगों ने एकत्रित होकर पुष्प भी अर्पित किये.अंत में लोगों को जिलेबी (मिठाइयाँ) दी गई.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें