पटना, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना में बदलते जलवायु परिदृश्य में गेहूँ की उन्नत खेती पर एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण का आयोजन दिनांक 04.01.2024 को संस्थान के निदेशक डॉ.अनुप दास के मार्गदर्शन में किया गया | इस कार्यक्रम का आयोजन बिहार सरकार के द्वारा जलवायु अनुकूल परियोजना, जल जीवन हरियाली के अंतर्गत किया गया। इस कार्यक्रम में पटना जिला के दानापुर प्रखंड के गांव लोदीपुर, चांदमारी, रघुरामपुर, सिकंदरपुर, मठियापुर और बिहटा प्रखंड के मकदुमपुर गाँवों के 50 किसानों ने भाग लिया, जिसमें 31 पुरुष एवं 19 महिलाएं थीं । इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ. अंजनी कुमार, निदेशक, अटारी पटना थे, जिन्होंने किसानों को बदलते जलवायु परिदृश्य में समय, संसाधन एवं तकनीकी के बारे मे जानकारी दी। विभागाध्यक्ष डॉ. उज्जवल कुमार, डॉ. संजीव कुमार, डॉ.कमल शर्मा एवं डॉ. अभय कुमार परियोजना प्रमुख ने भी विभिन्न बिंदुओं पर किसानों से जानकारी साझा की। डॉ. मोनोब्रुल्लाह, कार्यक्रम निदेशक ने किसानों को फसल में कीट प्रबंधन के बारे में बताया। तकनीकी सत्र में डॉ. संतोष कुमार ने गेहूँ की उन्नत प्रजातियों, डॉ. राकेश कुमार द्वारा आधुनिक खेती तकनीक एवं डॉ. कीर्ति सौरभ ने सतत् मृदा स्वास्थ्य प्रबंधन पर विस्तृत जानकारी दी | श्री अभिषेक कुमार ने किसानों को परिसर में लगे फसलों का प्रक्षेत्र भ्रमण काराया। इस कार्यक्रम को आयोजित करने में डॉ.रोहन कुमार रमण, डॉ.अनिर्बान मुखर्जी एवं डॉ. बांदा साईनाथ की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।
गुरुवार, 4 जनवरी 2024
पटना : जलवायु परिदृश्य में गेहूँ की उन्नत खेती पर एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण का आयोजन
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें