जयनगर/मधुबनी, जिला के जयनगर रेलवे स्टेशन परिसर में रेल महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत केक काटकर किया गया। स्थानीय सांसद रामप्रीत मंडल ने ने भारत सरकार और रेल मंत्री को धन्यवाद दिया की जयनगर रेलवे स्टेशन को मॉडल रेलवे स्टेशन देने जा रहे हैं। रेलवे के कर्मी ने बताया कि स्थानीय वासी और यात्रियों को रेलवे हमेशा बेहतर सुविधा उपलब्ध कराया जा रहा है और रेलवे आगे भी बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर प्रतिबद्ध है। उसी कड़ी में पूर्व मध्य समस्तीपुर मंडल ने जयनगर रेलवे स्टेशन को आधुनिक रेलवे स्टेशन बनाने की योजना में शामिल किया गया है। उसी योजना के अंर्तगत हमलोग आज सौ के ज्यादा साल पूरा हो गया है, उसी उपलक्ष में रेलवे स्टेशन मानने का महोत्सव कार्यक्रम किया गया है। इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि के रुप में झंझारपुर लोक सभा क्षेत्र के सांसद रामप्रीत मंडल,जयनगर नगर पंचायत अध्यक्ष सह जनता दल यूनाइटेड के जिला उपाध्यक्ष कैलाश पासवान, जनता दल यूनाइटेड के युवा जिला अध्यक्ष हीरा माझी, जयनगर मिथिलांचल चेंबर ऑफ कॉमर्स के शिव शंकर ठाकुर, विधायक प्रतिनिधी उद्धव कुंवर, सूरज गुप्ता, उपमुख्य पार्षद माला देवी, माँ अन्नपूर्णा महिला मंच के कामिनी साह, भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेश कुमार गुप्ता, उपमुख्य पार्षद माला देवी सहित सैकड़ों आम जनता एवं यात्रीगण, जीआरपी, आरपीएफ के पुलिस पदाधिकारी सहित अन्य मौजूद थे। बता दे कि जयनगर रेलवे स्टेशन का उदघाटन 14 जनवरी 1905 को तत्कालीन ब्रिटिश सरकार के द्वारा किया गया था, जिसे आज 119वीं सालगिरह केक काटकर मनाया गया।
रविवार, 14 जनवरी 2024
मधुबनी : जयनगर रेलवे स्टेशन परिसर में रेल महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें