सीहोर : चमड़े से जेली बनाने वाली फैक्ट्री खेतों में छोड़ रही जहरीला पानी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 3 जनवरी 2024

सीहोर : चमड़े से जेली बनाने वाली फैक्ट्री खेतों में छोड़ रही जहरीला पानी

  • जहरीला दूषित पानी हजारों मीटर अंडरग्राउंड पाईपलाईन डालकर जा रहा छोड़ा
  • प्रशासन से की अखिल भारतीय किसान सभा ने फैक्ट्री प्रबंधन पर सख्त कार्रवाही

Poissioness-water-sehore
सीहोर। चमड़े से जेली बनाने वाली फैक्ट्री एवं विंध्याचल फैक्ट्री पीलूखेड़ी के खिलाफ किसानों के हित में बुधवार को अखिल भारतीय किसान सभा के प्रांतीय महासचिव प्रहलाद दास बैरागी के द्वारा डिष्टी कलेक्टर वंदना राजपूत को ज्ञापन सौपा गया। राजगढ़ जिले के पीलू खेडी औधोगिक क्षेत्र में संचालित चमड़े से जेली बनाने वाली फैक्ट्री एवं विंध्याचल फैक्ट्री के द्वारा सीहोर जिले की सीमा श्यामपुर तहसील क्षेत्र में आने वाली पार्वंती नदी और खेतों में दूषित जैहरीला पानी छोड़ा जा रहा है। जिस से किसानों के उपजाऊ खेत खराब हो रहे है और पार्वती नदी भी प्रदुषित हो रही है। औधोगिक फैक्ट्री के मालिकों के द्वारा जहरीली दूषित पानी हजारों मीटर अंडरग्राउंड पाईपलाईन डालकर छोड़ा जा रहा है। इस पानी का रिसाव भूमि में हो रहा है जिससे भूजल दुषीत हो रहा है पर्यावरण और नदी का पानी खतरनाक स्थिति में पहुंच गया है। औधोगिक फैक्ट्री के मालिकों के द्वारा मानव जीवन के साथ बहुत वड़ा कुचक्र षडयंत्र रचा जा रहा है। पीलूखेड़ी, हिंगोनी आदि ग्राम के कुंऐ, हेटपंप टिबबैल, का पानी जहरीला हो गया है। अनजाने में ग्रामीणजन इस पानी का उपयोग कर रहे है। इधर नदी के प्रदुषित पानी को पीकर जलचर और पशुओं की मौते भी हो रही है। इधर पार्वती नदी में दो बहुत महत्वपूर्ण सिंचाई परियोजना, रेसाई पार्वती, सुटालिया परियोजना का कार्य अंतिम चरण में है एैसे में उक्त डेमों का संग्रहित पानी भी दुषित होने की संभावनाएं बनी हुई है। अखिल भारतीय किसान सभा के प्रांतीय महासचिव प्रहलाद दास बैरागी के नेतृत्व में किसानों के द्वारा इस मामले की जांच गंभीरता पूर्वक जलशोधन एवं राजपत्रित अधिकारी से जांच जाने और आम लोगों के जीवन और भुजल, पर्यावरण की सुरक्षा करते हुए पार्वती नदी को सुरक्षित रखने दोषी जेली बनाने वाली फैक्ट्री एवं विंध्याचल फैक्ट्री के मािलकों सहित अन्य जिम्मेदार व्यक्तियों पर कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग जिला प्रशासन से की गई है। 

कोई टिप्पणी नहीं: