दरभंगा, 20 जनवरी, आज, दरभंगा इंजीनियरिंग कॉलेज ने भूकम्प जागरूकता सप्ताह के अवसर पर एक सेमिनार का आयोजन किया। सेमिनार का उद्देश्य भूकम्पों के प्रभावों के बारे में जागरूकता फैलाना था। सेमिनार में मुख्य वक्ता डॉ. वैभव सिंघल, आइआइटी पटना के एसोसिएट प्रोफेसर ने एक विशेषज्ञ व्याख्यान दिया। उन्होंने सुरक्षित संरचना के लिए विभिन्न भूकम्प निर्माण विधियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी, विशेषकर दरभंगा और आस-पास के भूकम्प प्रवृत्ति क्षेत्रों में कैसे निर्माण कार्य किया जाना चाहिए, इस पर बातचीत की। Principal डॉ. संदीप तिवारी ने समारोह का उद्घाटन किया और भविष्य में इसी प्रकार के उपयोगी व्याख्यानों का आयोजन करने की जरूरत पर जोर दिया। उन्होंने भविष्य में इसी तरह के प्रोग्रामों का आयोजन करने की योजना बताई। सेमिनार के अंत में, एक क्विज प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें विद्यार्थियों ने भूकम्प जागरूकता से संबंधित प्रश्नों का सही उत्तर दिया। सभी उपस्थित व्यक्तियों ने सक्रिय भाग लिया और सेमिनार को सफल बनाने में योगदान दिया। हम भूकम्प जागरूकता के क्षेत्र में जागरूकता बढ़ाने का संकल्प लेते हैं और इस प्रयास में समर्थन के लिए सभी का आभारी रहेंगे।
शनिवार, 20 जनवरी 2024
दरभंगा : इंजीनियरिंग कॉलेज ने भूकम्प जागरूकता सप्ताह सेमिनार आयोजित किया
Tags
# दरभंगा
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें