जयनगर/मधुबनी, गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर मधुबनी जिले के जयनगर में स्थानीय अनुमंडल कार्यालय सभागार में एसडीओ वीरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में बैठक की गई। बैठक में पूर्व की तरह इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाने पर विचार-विमर्श किया गया। एसडीओ ने बताया कि इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। अनुमंडल कार्यालय सभागार मुख्य समारोह स्थल पर एसडीओ द्वारा झंडोत्तोलन किया जाएगा। कई प्राईवेट स्कूल व सरकारी स्कूलों के छात्रों के द्वारा विभिन्न स्थलों पर राष्ट्र गान गाया जाएगा। गणतंत्र दिवस के दिन शहर में भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रखने, साफ-सफाई व्यवस्था, एनसीसी व स्कूली बच्चों के द्वारा फ्लैग मार्च एवं झांकी निकाली जाएगी। वहीं, भाकपा-माले के जयनगर प्रखंड सचिव भूषण सिंह ने मांग करते हुए कहा कि बाबा साहब डॉ. भीम राव अंबेडकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद शहीद चौक स्थित शहीद नथूनी साह के स्मारक पर माल्यार्पण किया जाए। इस मौके पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी पूनम राजीव, उप मुख्य पार्षद माला देवी, अनिरुद्ध ठाकुर, विमल मस्करा, भाकपा-माले सचिव भूषण सिंह, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष, जदयू अध्यक्ष राज कुमार सिंह, भाजपा नेता विजय अग्रवाल, नारायण यादव समेत अन्य कई लोग मौजूद थे।
गुरुवार, 11 जनवरी 2024
मधुबनी : गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर एसडीओ ने किया बैठक, कई बिन्दुओं पर चर्चा
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें