वाराणसी : हाथों में भगवा, जुबां पर जय श्रीराम.. हर तरफ रामनाम गूंज - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 21 जनवरी 2024

वाराणसी : हाथों में भगवा, जुबां पर जय श्रीराम.. हर तरफ रामनाम गूंज

  • अब प्राण प्रतिष्ठा की बारी, घर-घर दीपोत्सव व पूजन की तैयारी  गली-गली निकली भव्य श्रीराम शोभायात्रा
  • संत कंवर सिन्धी युवा समिति की शोभायात्रा में तो रामभक्तो का हुजूम ही उमड़ पडा

Ram-shobha-yatra-varanasi
वाराणसी (सुरेश गांधी) धर्म एवं आस्था की नगरी काशी अयोध्या में होने वाले राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले राममय हो गयी है। सड़क से लेकर मंदिर व घर तक हर हाथों में भगवा लहरा रहा है। सिर में केसरिया पगड़ी तथा हाथ में भगवा ध्वज लेकर चल रहे राम भक्तों की टोली हर किसी को अपनी ओर आकर्षित कर रही है। इसी कड़ी में वाराणसी की अग्रणी संस्था सन्त कवर राम सिन्धी युवा समिति के तत्वावधान में रविवार को “श्री राम पथ यात्रा“ का विशाल शोभायात्रा और रामध्वज यात्रा का आयोजन किया गया। इस यात्रा के दौरान हजारों की संख्या में समाज के युवाओं, महिलाओं एवं श्रद्धालुओं ने राम, सीता, लक्ष्मण और हनुमान के वेश में जय श्रीराम के जयकारों के साथ शहर को राममय बना दिया। यह शोभायात्रा भारत माता मंदिर विद्यापीठ से निकल कर सिगरा, रथयात्रा होते हुए लक्सा स्थित झूलेलाल मन्दिर पर संपन्न किया गया। डीजे की धुन पर इस विशाल शोभायात्रा में क्या महिला, क्या पुरुष, क्या बूढ़े और क्या बच्चे सभी भक्ति में राम रस में डूबे नजर आए। यह विशाल शोभायात्रा जैसे ही झूलेलाल मन्दिर पहुंची, वहां हनुमान चालीसा के पाठ के साथ लोगों को धर्म के बारे में भी बताया गया, क्योंकि कहा जा रहा है कि 496 साल बाद अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा महाउत्सव का मौका मिला है। इस आयोजन से प्रत्येक वर्ग के लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है। ऐसा लग रहा है जैसे अयोध्या के जय श्रीराम काशी आ गए हैं। मार्ग में डीजे से प्रसारित हो रहे नारे एवं गीत राम भक्तों का जोश दुगुना कर रहे थे। तैयार रहना श्री राम भक्तों तुम्हें अयोध्या बुला रही है तथा घनश्याम कृपा कर दो मथुरा भी सजाएंगे सुनकर अगल-बगल के लोग भी थिरकते देखें गए। बीच बीच शोभायात्रा को महिलाओं एवम बहनों से राम दरबार की आरती ओर पूजन किया। इस शोभायात्रा का शुभारम्भ डीआईजी चन्नपा व डीसीपी आर एस गौतम ने किया। अतिथियों का स्वागत संस्था के अध्यक्ष पवन शादिजा, कार्यक्रम के चेयरमैन मनोज लखमानी, दिलीप आहुजा ने किया। शोभा यात्रा का संचालन संरक्षक चन्दन रुपानी, दीपक वासवानी, ने किया। शोभा यात्रा में प्रमुख रूप से श्री राम जी 11फुट का कट आउट हनुमान जी कट आउट शामिल था रास्ते में जगह जगह आरती उतार कर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। इसका नेतृत्व विजय राजवानी सुनिल वाध्य, कमल हरचानी व राज चंगरानी ने किया। “श्री राम पथ यात्रा“ झूलेलाल मन्दिर पर संपन्न हुई यहा पर सैकड़ो की संख्या पर सामुहिक हनुमान चालीसा पाठ व श्री राम जी की आरती उतारी गई। इसमें महती भूमिका धर्मेंद्र सेहता, नरेश बदानी, दिनेश चंदानी, अनिल बजाज विशन रूपेजा ने निभाई। अंत में भोग प्रशाद ग्रहण किया, कार्यक्रम में विषेश सहयोग संजय टहलानी, विक्की रूपरेला, जय लालवानी, पप्पू माखीजा, भानु वाधवानी, इत्यादि ने निभाई।


जाम के झाम में हर कोई हलकान

अयोध्या में भगवान राममला के नवविग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में रविवार को जिले भर में राम उत्सव मनाया गया। शहर से लेकर गांव-गांव तक शोभायात्रा निकाली गई है। पूरा शहर भगवामय होने के कारण राममय हो गया है। सुबह से ही यह सिलसिला चल रहा है। इसके चलते पूरे शहर में जाम की स्थिति बन गई है। पुलिस प्रशासन की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच यात्राएं झांकियों के साथ निकाली जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं: