जयनगर/मधुबनी, भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल जयनगर के द्वारा आयोजित स्वच्छता अभियान सह सांस्कृतिक उत्सव कार्यक्रम के तहत जयनगर नगर पंचायत के वार्ड नंबर दस गायत्री मंदिर के समीप हनुमान मंदिर परिसर में भाजपा नगर मंडल सुरज गुप्ता के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान सह सांस्कृतिक उत्सव कार्यक्रम चलाया गया। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि उद्धव कूंवर ने कहा कि यह स्वच्छता अभियान सभी सनातनियों का पुनीत कार्य है, जो ईश्वर द्धारा उपासनीय है क्योंकि उसके चिन्तन से ही हम मनुष्य को आत्मा के स्वरूप को समझने में सहायता मिलती है। भाजयुमो प्रदेश प्रशिक्षण सह संयोजक पंकज राठौड़ ने कहा कि हम सभी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर कचड़ा मुक्त वातावरण बनाकर एक स्वच्छ भारत का निर्माण करना है। ऐसे स्वच्छता अभियान कार्यक्रम को समझने की सीधी कसौटी यही है कि जिन कार्यों से आत्म-हीनता, असंतोष और अशान्ति उत्पन्न होती हो उन्हें न करना और जिनसे दिव्य तत्त्वों की वृद्धि होती हो आत्म-सुख, सन्तोष और शान्ति मिलती हो उनका विकास करना ही ईश्वर की आज्ञाओं का पालन करना है। वहीं नगर मंडल अध्यक्ष सुरज गुप्ता ने कहा कि तीर्थ व मंदिरों की साफ-सफाई अभियान से जुड़कर अपने शहर गांव पूर्णरूपेण स्वच्छ करना हम सबों का ध्येय है एवं इसके मद्देनजर पूरे जयनगर क्षेत्रों के शहरों व ग्रामीण क्षेत्रों के मठ मंदिरों में स्वच्छता अभियान प्रधानमंत्री के आदेशानुसार चलाया जा रहा है। आज के स्वच्छता अभियान सह सांस्कृतिक उत्सव कार्यक्रम में ग्रामीण मंडल अध्यक्ष उधव कुंवर, नगर मंडल अध्यक्ष सूरज गुप्ता, पंकज राठौड़, राजेश गुप्ता, गोपाल सिंह, गोपाल पूर्वे, शंभू महतो, रामनाथ पासवान अन्य लोगों ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना श्रमदान किया।
बुधवार, 17 जनवरी 2024
Home
बिहार
मधुबनी
मधुबनी : भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल जयनगर के द्वारा आयोजित स्वच्छता अभियान कार्यक्रम
मधुबनी : भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल जयनगर के द्वारा आयोजित स्वच्छता अभियान कार्यक्रम
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें