वहीं, प्रमंडलीय प्रभारी अब्दुल कयूम अंसारी ने तैयारी के विषय में विस्तारित रूप से चर्चा किया, साथ ही उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की कामों की चर्चा हम लोग पंचायत स्तर तक करें। वही कौशल किशोर जिला प्रभारी, अब्दुल बाकी जिला प्रभारी, मोहम्मद जमाल जिला प्रभारी, अमर कुमार चौपाल जिला प्रभारी ने अपना-अपना मंतव्य कार्यकर्ताओं के बीच रखा और तैयारी संबंधी पूरी जानकारी दिए… वहीं, पूर्व एमएलसी विनोद सिंह ने बताया कि प्रत्येक प्रखंड में कार्यकर्ता को पटना जाने के लिए पार्टी द्वारा विशेष सुविधा प्रदान की गई है। इस सभा में सभी प्रखंड अध्यक्ष प्रकोष्ठ के सभी जिला अध्यक्ष उपस्थित हुए और अपनी-अपनी बात रखी। इस बैठक में मुख्य रूप से पूर्व विधायक सतीश साह, पूर्व जिला अध्यक्ष अब्दुल कयूम, जिला उपाध्यक्ष सुनील कुमार यादव, रामनरेश चौपाल, दीपक कुमार, बचनू मंडल, विनोद मंडल, रामबाबू कुशवाहा, मधुबनी महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष विक्रमशीला देवी, रविंद्र कुमार चौधरी, प्रभात रंजन, ताजमुल हुसैन, प्रदीप झा, देवदत्त शाह, संजीव झा मुन्ना, राधाकांत चौधरी, पप्पू पटेल, उदय नारायण चौधरी, केदारनाथ भंडारी, सीमा मंडल, संगीत ठाकुर, रामबाबू कामत, राजा चौधरी, महानारायण राय, वीरेंद्र भंडारी, श्रीकांत यादव, अविनाश सिंह एवं अन्य कई उपस्थित रहे।
मधुबनी, मधुबनी जिले के चंद्रा परिसर स्थित जनता दल यूनाइटेड मधुबनी कार्यालय में जननायक कर्पूरी ठाकुर के 100वे जयंती शताब्दी समारोह पटना के वेटरनरी कॉलेज मैदान में 24 जनवरी को मनाने के संबंध में हुए तैयारी बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सत्येंद्र कामत ने किया। मंच संचालन अब्दुल अहमद हुसैन ने किया। वहीं, जिला अध्यक्ष ने कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए जिले के सभी प्रखंड अध्यक्ष को इसकी तैयारी पंचायत स्तर तक करने का सुझाव दिया। कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व मंत्री लक्ष्मेश्वर राय ने इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाकर आगामी चुनाव का बिगुल फूंकने की बात का उल्लेख किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें