मधुबनी : एफसीसी 30वीं क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ आगाज, राष्ट्रगान के साथ किया गया शुभारंभ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 5 जनवरी 2024

मधुबनी : एफसीसी 30वीं क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ आगाज, राष्ट्रगान के साथ किया गया शुभारंभ

  • उद्घाटन मैच में सीतामढ़ी की टीम 43 रनों से हुआ विजयी

Fcc-cricket-tournament-madhubani
हरलाखी/मधुबनी, जिले के हरलाखी प्रखंड के दीन दयाल प्लस टू उच्च विद्यालय के प्रांगण में फ्रैंड्स क्रिकेट क्लब उमगांव के द्वारा आयोजित 30वीं टी-ट्वेंटी क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता का शुभारंभ राष्ट्रीयगान के साथ किया गया।  टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में 48वीं वाहिनी के सहायक कमांडेंट ताशी पलदन व जिप सदस्या सीमा यादव सहित अन्य अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। उसके बाद उप-कमांडेंट सहित बीडीओ कृष्ण मुरारी, बीपीआरओ अमित अक्षय मिश्रा ने दोनों टीम के खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर बेहतर प्रदर्शन करने का शुभकामनाएं दी। उद्घाटन मैच सीतामढ़ी के नानपुर बनाम दिघीया टीम के बीच खेला गया। जहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सीतामढ़ी की टीम ने निर्धारित बीस ऑवर में नौ विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाया, जबकि दिघीया की टीम ने 19. 4 ऑवर में सभी विकेट खोकर 144 रन पर सिमट गई. इस प्रकार सीतामढ़ी की टीम  उद्घाटन मैच को 43 रनों से जीत गयी। 


उद्घाटन मैच को सम्बोधित करते हुए डॉ. संतोष सिंह कुशवाहा ने कहा कि खिलाड़ी खेल के मैदान में खेल के भावना से खेलकर लोगों को आनन्द देते हैं। इससे आपसी भाईचारा बढ़ता है। इस तरह का भव्य आयोजन होने से सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के खिलाड़ियों का निखाड़ बढ़ता है और वे आगे बढ़ने के लिए उत्साहित होते हैं। वहीं विजय मार्शल ने कहा कि खेल से न केवल मनोरंजन होता है, बल्कि शारिरिक व मानसिक विकास भी होता है। वहीं, गायत्री हॉस्पिटल कलना के डायरेक्टर डॉ. सुनील कुमार ने कहा कि खेल हमें अनुशासित होना सिखाता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता जीवछ झा व मंच संचालन संजय गुप्ता ने किया। वहीं, अम्पायर की भूमिका में ब्रजेश मिश्रा व शंकर मेहता थे। इस मौके पर अतिथि के रूप में स्थानीय कई गणमान्य एवं बुद्धिजीवियों के अलावा एफसीसी के अन्य सदस्य मौजूद थे। इस रोमांचक उद्घाटन मैच को देखने हजारों खेल प्रेमियों की भीड़ उमड़ी हुई थी।

कोई टिप्पणी नहीं: