- उद्घाटन मैच में सीतामढ़ी की टीम 43 रनों से हुआ विजयी
उद्घाटन मैच को सम्बोधित करते हुए डॉ. संतोष सिंह कुशवाहा ने कहा कि खिलाड़ी खेल के मैदान में खेल के भावना से खेलकर लोगों को आनन्द देते हैं। इससे आपसी भाईचारा बढ़ता है। इस तरह का भव्य आयोजन होने से सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के खिलाड़ियों का निखाड़ बढ़ता है और वे आगे बढ़ने के लिए उत्साहित होते हैं। वहीं विजय मार्शल ने कहा कि खेल से न केवल मनोरंजन होता है, बल्कि शारिरिक व मानसिक विकास भी होता है। वहीं, गायत्री हॉस्पिटल कलना के डायरेक्टर डॉ. सुनील कुमार ने कहा कि खेल हमें अनुशासित होना सिखाता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता जीवछ झा व मंच संचालन संजय गुप्ता ने किया। वहीं, अम्पायर की भूमिका में ब्रजेश मिश्रा व शंकर मेहता थे। इस मौके पर अतिथि के रूप में स्थानीय कई गणमान्य एवं बुद्धिजीवियों के अलावा एफसीसी के अन्य सदस्य मौजूद थे। इस रोमांचक उद्घाटन मैच को देखने हजारों खेल प्रेमियों की भीड़ उमड़ी हुई थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें