सीहोर। शहर के इंदौर नाके स्थित मास्टर आफ ताओ कराटे एसोसिएशन के तत्वाधान में प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने के लिए जिला स्तरीय कराटे प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। कोच लखन ठाकुर, श्रीमती विमला ठाकुर और मनोज दीक्षित मामा सहित अन्य ने आठ वर्षीय बालक उजेर खान सहित प्रतियोगिता में गोल्ड पदक हासिल करने वाले 15 खिलाडिय़ों का सम्मान किया। इस प्रतियोगिता में जिलभर से आए करीब 150 से अधिक कराटे खिलाडिय़ों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। मास्टर आफ ताओ कराटे एसोसिएशन के कोच श्री ठाकुर ने बताया कि एसोसिएशन के द्वारा लगातार तीस सालों से कराटे प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। अब तक नेशनल, स्टेट, जिला और ब्लाक स्तर पर 30 से अधिक प्रतियोगित कराई गई है। देर शाम को हुई कराटे प्रतियोगिता में बालक और बालिका वर्ग में 16 खिलाडिय़ों ने गोल्ड, 16 खिलाडिय़ों ने सिल्वर के अलावा 20 खिलाडिय़ें ने कांस्य पदक हासिल किया। सबसे लोकप्रिय मुकाबला कक्षा तीसरी में अध्ययन करने वाले आठ वर्षीय उजेर खान के द्वारा किया गया। उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी को पलक झपकते हराया। यह बालक दो बार नेपाल में होने वाली इंटर नेशनल कराटे प्रतियोगिता में शामिल हो चुका है। कोच श्री ठाकुर ने विजेता खिलाडिय़ों का उत्साह वर्धन करते हुए सम्मानित किया और भविष्य में भी इसी तरह ऊंचे मुकाम हासिल करने का आशीर्वाद दिया। स्कूल के विद्यार्थी शिक्षा के साथ-साथ खेल जगत में सफलता के नित नए मुकाम हासिल कर रहे हैं। बालक उजेर ने अपनी सफलता का श्रेय स्कूल स्टाफ सदस्यों, प्रशिक्षक व अपने माता-पिता को देते हुए कहा कि उन्होंने जो मुकाम प्राप्त किया है यह सब उनके उचित मार्गदर्शन का परिणाम है। गोल्ड हासिल करने वालों में बालक वर्ग में आर्यन मेवाड़ा, यश गोस्वामी, विजय कौशल, वंश कलोशिया, अरबाज खान, श्रेष्ठ सिंह, अभिषेक सोनी, आयुष मालवीय, वेदांत जाट शामिल थे। वहीं बालिका वर्ग में गोल्ड पदक हासिल करने वालों में पायल बागवान, आर्यशिन, भूमि शर्मा, राशि अग्रवाल, नीतू लोधी और साधना परमार शामिल थी।
सोमवार, 22 जनवरी 2024
सीहोर : आठ वर्षीय उजेर खान सहित 15 खिलाडिय़ों ने हासिल किया गोल्ड पदक
Tags
# मध्य प्रदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मध्य प्रदेश
Labels:
मध्य प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें