बासोपट्टी/मधुबनी, जिले के बासोपट्टी प्रखंड क्षेत्र के छतौनी पंचायत अंतर्गत जोकि गांव से उक्त मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में दो दर्जन से अधिक ग्रामीणों के द्वारा संयुक्त हस्ताक्षर कर प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवेदन दिया गया है। दिए गए आवेदन में बताया गया है कि विद्यालय में कार्यरत शिक्षक शिक्षिका के द्वारा अनियमितता बरती जा रही है, साथ ही पठन-पाठन कार्य पूरी तरह से ठप पड़ा हुआ है। दिए गए आवेदन में बताया गया है कि शिक्षक शिक्षिका द्वारा रौब दिखाकर बच्चों के भविष्य को चौपट किया जा रहा है। वहीं विद्यालय में कार्यरत शिक्षिका साधना कुमारी बीते 17 दिसंबर से विशेषा अवकाश लेकर अपने पति के पास चेन्नई गई हुई है, फिर भी उपस्थिति पंजी में उक्त शिक्षिका का उपस्थिति दर्ज की जा रही है। साथ ही ग्रामीणों द्वारा यह भी आरोप लगाया जा रहा है कि उक्त शिक्षिका लगभग 7 से 8 महीने चेन्नई में रहती है, फिर भी पूरे साल भर का तनख्वाह उठाती है। इस सम्बन्ध में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से दूरभाष पर संपर्क करने से संपर्क नहीं हो पाया है। वहीं, बीडीओ अजीत कुमार के द्वारा बताया गया कि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी की सबसे बड़ी समस्या है कि उनके द्वारा कभी भी फोन नहीं उठाया जाता है।
बुधवार, 3 जनवरी 2024
Home
बिहार
मधुबनी
मधुबनी : बासोपट्टी में शिक्षिका विद्यालय से बाहर फिर भी उपस्थिति पंजी में ऑन ड्यूटी
मधुबनी : बासोपट्टी में शिक्षिका विद्यालय से बाहर फिर भी उपस्थिति पंजी में ऑन ड्यूटी
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें