मधुबनी : बासोपट्टी में शिक्षिका विद्यालय से बाहर फिर भी उपस्थिति पंजी में ऑन ड्यूटी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 3 जनवरी 2024

मधुबनी : बासोपट्टी में शिक्षिका विद्यालय से बाहर फिर भी उपस्थिति पंजी में ऑन ड्यूटी

Absent-teacher-present-madhubani
बासोपट्टी/मधुबनी, जिले के बासोपट्टी प्रखंड क्षेत्र के छतौनी पंचायत अंतर्गत जोकि गांव से उक्त मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में दो दर्जन से अधिक ग्रामीणों के द्वारा संयुक्त हस्ताक्षर कर प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवेदन दिया गया है। दिए गए आवेदन में बताया गया है कि विद्यालय में कार्यरत शिक्षक शिक्षिका के द्वारा अनियमितता बरती जा रही है, साथ ही पठन-पाठन कार्य पूरी तरह से ठप पड़ा हुआ है। दिए गए आवेदन में बताया गया है कि शिक्षक शिक्षिका द्वारा रौब दिखाकर बच्चों के भविष्य को चौपट किया जा रहा है। वहीं विद्यालय में कार्यरत शिक्षिका साधना कुमारी बीते 17 दिसंबर से विशेषा अवकाश लेकर अपने पति के पास चेन्नई गई हुई है, फिर भी उपस्थिति पंजी में उक्त शिक्षिका का उपस्थिति दर्ज की जा रही है। साथ ही ग्रामीणों द्वारा यह भी आरोप लगाया जा रहा है कि उक्त शिक्षिका लगभग 7 से 8 महीने चेन्नई में रहती है, फिर भी पूरे साल भर का तनख्वाह उठाती है। इस सम्बन्ध में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से दूरभाष पर संपर्क करने से संपर्क नहीं हो पाया है। वहीं, बीडीओ अजीत कुमार के द्वारा बताया गया कि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी की सबसे बड़ी समस्या है कि उनके द्वारा कभी भी फोन नहीं उठाया जाता है।

कोई टिप्पणी नहीं: