विदिशा : नेताजी सुभाषचंद्र बोस ने दी थी राष्ट्रपिता की उपादी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 30 जनवरी 2024

विदिशा : नेताजी सुभाषचंद्र बोस ने दी थी राष्ट्रपिता की उपादी

Remember-netaji-vidisha
विदिशा, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 76 वी पुण्यतिथि शहीद दिवस जिला कांग्रेस सेवादल द्वारा गांधी प्रतिमा नीमताल पर श्रद्धांजली सभा कर मनाया गया। इस अवसर पर कांग्रेसजनों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर मार्ल्यापण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर पूर्व विधायक शशांक श्रीकृष्ण भार्गव ने महात्मा गांधी के जीवन में जुड़ा संस्मरण सुनाते हुए कहा कि आज के नौजवान शायद यह नही जानते कि गांधी जी को राष्ट्रपिता क्यों कहा जाता है। सबसे पहले नेताजी सुभाषचंद्र बोस ने महात्मा गांधी जी को राष्ट्रपिता कहकर पुकारा था। 6 जुलाई 1944 की रंगून रेडियों स्टेशन में अपने भाषण में सुभाषचंद्र बोस ने उन्हे राष्ट्रपिता की उपाधि दी थी और देश की जनता आज भी महात्मा गांधी जी को राष्ट्रपिता के रूप में सम्मान देती है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश कटारे ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बताए हुए अहिंसा के मार्ग पर चलकर ही भारत ने इतनी प्रगति की है। आज दुनियाभर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के अहिंसा सिद्धांत की तारीफ होती है। जिला सेवादल अध्यक्ष रामराज दांगी ने कार्यक्रम के अंत में सभी कांग्रेसजनो से रघुपति राघव राजाराम भजन समूहिक गान कराया एवं अंत में दो मिनिट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता वीर सिंह रघुवंशी, रंधीर सिंह रघुवंशी, महेन्द्र यादव, डॉ. शैलेन्द्र कटारिया, देवेन्द्र राठौर, जिनेश जैन, मोहित रघुवंशी, अजय कटारे, राजेश दुबे, दीवान किरार, सुजीत देवलिया, ब्लॉक अध्यक्ष नवनीत कुशवाह, राजकुमार पासी, अर्पित उपाध्याय, पार्षद अखलेश राजपूत, आशीष माहेश्वरी, डॉ. निशीद मिश्रा, विजयकांत रैकवार, जयप्रकाश, चतुर्वेदी, नूर भाई, प्रदीप वेद, डी.के. रैकवार, पर्वत गौड़ मलखान सिंह मीणा, भूपेन्द्र रघुवंशी, बाबूपाल, शैलेन्द्र रघुवंशी, नवीन श्रीवास्तव, जवेद मंसूरी, निरंजन सिंह दांगी, ओ.पी. सोनी, विशाल कुमार, खुमानदास पंथी, विपिन यादव,भावेश रघुवंशी, योगेन्द्र दांगी, देवेश भावसार, शिवाक लोधी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: