बेतिया : जिले के माध्यमिक व उच्च विद्यालयों में शिक्षा संवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 17 जनवरी 2024

बेतिया : जिले के माध्यमिक व उच्च विद्यालयों में शिक्षा संवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन

  • छात्र-छात्राओं, अभिभावकों एवं ग्रामीणों को बच्चों के हितों के लिए चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं की दी गयी विस्तृत जानकारी

Education-comunication-betiya
बेतिया। इस प्रकार के आयोजन से बहुत सारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी मिली है, जिसका लाभ लेकर बच्चे पढ़ाई, खेल-कूद, स्वरोजगार, नौकरी आदि के क्षेत्र में आगे बढ़ सकते हैं। मुख्य सचिव, बिहार तथा जिलाधिकारी, पश्चिम चम्पारण, बेतिया, श्री दिनेश कुमार राय के दिशा-निर्देश के आलोक में आज जिले के चयनित माध्यमिक/उच्च माध्यमिक विद्यालयों में वरीय प्रशासनिक पदाधिकारी की अगुवाई में शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों की उपस्थिति में शिक्षा संवाद का आयोजन किया गया। शिक्षा संवाद कार्यक्रम आज 15 जनवरी से प्रारंभ किया गया है जो अगले एक सप्ताह तक संचालित किया जायेगा। यह कार्यक्रम जिले के सभी माध्यमिक/उच्च माध्यमिक विद्यालयों संचालित किया जायेगा। शिक्षा संवाद कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ विभिन्न माध्यमिक/उच्च माध्यमिक विद्यालयों में दीप प्रज्जवलित कर किया गया। उपस्थित प्रशासनिक, शिक्षा विभाग के अधिकारी, प्राचार्य आदि के द्वारा छात्र-छात्राओं, अभिभावकों एवं ग्रामीणों को बच्चों के हितों के लिए चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गयी। छात्र-छात्राओं, अभिभावकों एवं ग्रामीणों को बताया गया कि इन योजनाओं का लाभ लेकर बच्चे बेहतर तरीके से अपनी पढ़ाई कर सकते हैं, उच्च शिक्षा ग्रहण कर सकते हैं तथा अपना कैरियर बेहतरीन बना सकते हैं। योजनाओं का लाभ लेने में आ रही परेशानियों के मद्देनजर प्रधानाध्यापक, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अथवा जिला शिक्षा कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं। इसके साथ ही शिक्षा विभाग की महत्वपूर्ण एवं विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का सहज एवं सरल भाषा में तैयार किये गये लीफलेट, पैम्फलेट, पुस्तिका का वितरण छात्र-छात्राओं, अभिभावक एवं स्थानीय आमजन के बीच कराया गया।


शिक्षा संवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री बालक/बालिका साईकिल योजना, मुख्यमंत्री बालक/बालिका पोशाक योजना, मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना बिहार शताब्दी, मुख्यमंत्री किशोरी स्वास्थ्य कार्यक्रम (नैपकीन पैड), समग्र शिक्षा अंतर्गत मध्य एवं माध्यमिक विद्यालयों में सेनेटरी पैड वेंडिंग एवं इन्सिनेटर मशीन, मुख्यमंत्री बालक/बालिका प्रोत्साहन योजना (10 वीं उतीर्ण), मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना (इंटर प्रोत्साहन/स्नातक प्रोत्साहन), मुख्यमंत्री पी-मैट्रिक छात्रवृति योजना, पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशीन योजना, निःशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण योजना, मुख्यमंत्री परिभ्रमण योजना, मुख्यमंत्री बिहार दर्शन योजना, मुख्यमंत्री अक्षर आंचल योजना, उन्नयन बिहार कार्यक्रम, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित होने वाली 10 वीं एवं 12 वीं की परीक्षा के लिए क्रैश कोर्स, बिहार कैरियर पोर्टल, रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण, मिशन दक्ष, विद्यालय में साफ-सफाई एवं निर्माण कार्य, शौचालय की मरम्मति एवं निर्माण कार्य, विशेष आवश्यकता (दिव्यांग) वाले बच्चों हेतु कार्यक्रम, कृत्रिम अंग एवं अवयव निर्माण इकाई, संसाधन कक्ष, विशेष प्रशिक्षण, कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, यूथ एवं इको क्लब, इनफॉरमेशन एवं कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी, स्मार्ट क्लास रूम, बाल संसद का सशक्तीकरण, सुरक्षित शनिवार, विद्यालय शिक्षा समिति, शिक्षक-अभिभावक गोष्ठी, साप्ताहिक जांच/मासिक जांच परीक्षा, व्यवसायिक शिक्षा, राष्ट्रीय आय-सह-मेधा छात्रवृति योजना, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, कुशल युवा कार्यक्रम सहित अन्य योजनाओं एवं कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी छात्र-छात्राओं, अभिभावकों एवं ग्रामीणों को प्रदान की गयी। छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों ने कहा कि इस तरह का आयोजन करने के लिए सरकार एवं जिला प्रशासन का बहुत-बहुत धन्यवाद। इस प्रकार के आयोजन से बहुत सारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी मिली है, जिसका लाभ लेकर बच्चे पढ़ाई, खेल-कूद, स्वरोजगार, नौकरी आदि के क्षेत्र में आगे बढ़ सकते हैं। 


शिक्षा संवाद कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों एवं अभिभावकों द्वारा पठन-पाठन आदि को लेकर फीडबैक भी दिया गया। प्राप्त फीडबैक का विधिवत संधारण किया जायेगा। इस दौरान बच्चों एवं अभिभावकों द्वारा कुछेक समस्याओं से भी अवगत कराया गया जिसका नियमानुकूल समाधान कराया जायेगा। आज जिन माध्यमिक/उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया उनमें राधेश्याम हाईस्कूल परसौनी फार्म बगहा-1, प्लस टू देवी मंगल सिंह हाईस्कूल बगहा-1, प्रोजेक्ट गर्ल्स हाईस्कूल बगहा-1,श्री हरिहर हाईस्कूल पतिलार बगहा-1, एसएसबीएस हाईस्कूल मेहुड़ा बगहा-1, नार्थ बिहार सुगर मिल हाईस्कूल नरईपुर बगहा-2, सहकारी प्रोजेक्ट गर्ल्स हाईस्कूल पटखौली बगहा-2, एसएस हाईस्कूल हरनाटांड़ बगहा-2, नदी घाटी योजना हाईस्कूल वाल्मीकिनगर, गर्वमेंट युगल साह जनजाति गर्ल्स हाईस्कूल बगहा-2, यूएचएस रामपुर बगहा-2, प्रोजेक्ट हाईस्कूल पखनाहा बाजार बैरिया, हाईस्कूल प्लस टू बथना बैरिया, केदार पाण्डेय प्रोजेक्ट गर्ल्स हाईस्कूल, पूजहां पटजिरवा बैरिया, गर्वमेंट अपग्रेड हाईस्कूल बथना बैरिया, राज इंटर कॉलेज बेतिया, एसएस गर्ल्स हाईस्कूल बेतिया, प्लस टू विपिन हाईस्कूल बेतिया, आमना उर्दू हाईस्कूल बेतिया, गर्वमेंट यूएचएस बिनही भितहां, हाईस्कूल आश्रयनगर रेरहा भितहां, गर्वमेंट यूएचएस खैरवा भितहां, अपग्रेडेड हाईस्कूल बलुअरवा भितहां सहित जिले के अन्य माध्यमिक/उच्च माध्यमिक विद्यालयों के नाम शामिल हैं। शिक्षा संवाद कार्यक्रम में वरीय अधिकारी के रूप में उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, श्री कुमार रविन्द्र, नगर निगम बेतिया आयुक्त, श्री शंभु कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी, श्री रजनीकांत प्रवीण, जिला नियोजन पदाधिकारी, श्री अंकित राज, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, श्री किशोर आनंद सहित अन्य जिलास्तरीय पदाधिकारी, अनुमंडलस्तरीय पदाधिकारी एवं प्रखंडस्तरीय पदाधिकारी की उपस्थिति रही।

कोई टिप्पणी नहीं: