- छात्र, छात्राओं एवं अभिभावकों को शिक्षा संवाद के उद्देश्य एवं विभिन्न योजनाओं के बारे में दी जानकारी
- शिक्षा संवाद में शिक्षा विभाग एवं अन्य संबंधित विभागों द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में दी गई विस्तृत जानकारी
इसमें बिहार देश के अग्रणी राज्यों में से एक है। उन्होंने मुख्यमंत्री साईकिल योजना, छात्रवृत्ति योजना, मेधावृत्ति योजना, पोशाक योजना, प्री/पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना आदि की चर्चा की। उन्होंने कुशल युवा कार्यक्रम, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना एवं बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के महत्त्व के बारे में बताया। राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न छात्रावासों के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा छात्रों/छात्राओं के लिए प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिए निःशुल्क कोचिंग की व्यवस्था है। सिविल सेवा की तैयारी करने वालों को मुख्यमंत्री सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना के तहत बी पी एस सी की प्राथमिक परीक्षा उत्तीर्ण होने पर 50 हजार रुपये तथा यू पी एस सी की प्राथमिक परीक्षा उत्तीर्ण होने पर एक लाख रुपये की सहायता राशि मुख्य परीक्षा एवं आगे की तैयारी हेतु राज्य सरकार द्वारा दी जा रही है।रोजगार के अवसर हेतु मुख्यमंत्री उद्यमी योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है। उन्होंने सभी छात्र/छात्राओं को आवश्यकतानुसार योजनाओं का लाभ उठाने को कहा। उप विकास आयुक्त श्री वैभव श्रीवास्तव ने भी छात्र/छात्राओं के लिये संचालित विभिन्न महत्वपूर्ण योजनाओं पर प्रकाश डाला।शिक्षा संवाद में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने शिक्षा विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, जिला शिक्षा पदाधिकारी,प्रखंड विकास पदाधिकारी बिहारशरीफ, विद्यालय की प्रधानाध्यापिका, शिक्षकगण, छात्र, छात्रायें, अभिभावकगण उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें