नालंदा : डीएम ने शिक्षा संवाद कार्यक्रम में किया शिरकत - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 16 जनवरी 2024

नालंदा : डीएम ने शिक्षा संवाद कार्यक्रम में किया शिरकत

  • छात्र, छात्राओं एवं अभिभावकों को शिक्षा संवाद के उद्देश्य एवं विभिन्न योजनाओं के बारे में दी जानकारी
  • शिक्षा संवाद में शिक्षा विभाग एवं अन्य संबंधित विभागों द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में दी गई विस्तृत जानकारी

Nalanda-dm-school-comunication
नालंदा । नालंदा जिला के सभी माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 15 जनवरी से 20 जनवरी की अवधि में शिक्षा संवाद का आयोजन किया जा रहा है। शिक्षा संवाद के माध्यम से छात्रों, छात्राओं एवं अभिभावकों को शिक्षा विभाग द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी जा रही है। साथ ही उच्च शिक्षा एवं रोजगार को लेकर अन्य विभागों द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी जा रही है। आज राजकीय उच्च विद्यालय राणा बीघा में आयोजित शिक्षा संवाद में जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर ने शिरकत किया। उन्होंने उपस्थित सभी छात्र, छात्राओं एवं अभिभावकों को शिक्षा संवाद के उद्देश्य के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार द्वारा बच्चे के जन्म से लेकर उनके रोजगार/नौकरी तक में मदद के लिये विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। 

          

इसमें बिहार देश के अग्रणी राज्यों में से एक है। उन्होंने मुख्यमंत्री साईकिल योजना, छात्रवृत्ति योजना, मेधावृत्ति योजना, पोशाक योजना, प्री/पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना आदि की चर्चा की। उन्होंने कुशल युवा कार्यक्रम, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना एवं बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के महत्त्व के बारे में बताया। राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न छात्रावासों के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा छात्रों/छात्राओं के लिए प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिए निःशुल्क कोचिंग की व्यवस्था है। सिविल सेवा की तैयारी करने वालों को मुख्यमंत्री सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना के तहत बी पी एस सी की प्राथमिक परीक्षा उत्तीर्ण होने पर 50 हजार रुपये तथा यू पी एस सी की प्राथमिक परीक्षा उत्तीर्ण होने पर एक लाख रुपये की सहायता राशि मुख्य परीक्षा एवं आगे की तैयारी हेतु राज्य सरकार द्वारा दी जा रही है।रोजगार के अवसर हेतु मुख्यमंत्री उद्यमी योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है। उन्होंने सभी छात्र/छात्राओं को आवश्यकतानुसार योजनाओं का लाभ उठाने को कहा। उप विकास आयुक्त श्री वैभव श्रीवास्तव ने भी छात्र/छात्राओं के लिये संचालित विभिन्न महत्वपूर्ण योजनाओं पर प्रकाश डाला।शिक्षा संवाद में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने शिक्षा विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, जिला शिक्षा पदाधिकारी,प्रखंड विकास पदाधिकारी बिहारशरीफ, विद्यालय की  प्रधानाध्यापिका, शिक्षकगण, छात्र, छात्रायें, अभिभावकगण उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: