पटना : जन सुराज मनाएगा कर्पूरी ठाकुर जन्म शताब्दी समारोह, जुटेंगे पिछड़ा समाज के लोग - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 6 जनवरी 2024

पटना : जन सुराज मनाएगा कर्पूरी ठाकुर जन्म शताब्दी समारोह, जुटेंगे पिछड़ा समाज के लोग

Jansuraj-celebrate-karpoori-jayanti
पटना, आगामी बीस जनवरी को जन सुराज की ओर से बिहार के महान सपूत, गरीबों के मसीहा और समाजवाद के पुरोधा जन नायक कर्पूरी ठाकुर जन्म शताब्दी समारोह सह अति पिछड़ा सम्मेलन का आयोजन कर रहा है। प्रशांत किशोर की मौजूदगी में गांधी मैदान के निकट स्थित बापू सभागार में होने वाले इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बिहार के कोने- कोने से अति पिछड़ा समाज के लोग भाग लेंगे। ये जानकारी शनिवार को जन सुराज कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में जन्म शताब्दी समारोह सह अति पिछड़ा सम्मेलन आयोजन समिति के संयोजक सेवा निवृत्त आईएएस एन.पी. मण्डल  एवं वरिष्ठ जन सुराजी संतोष महतो ने दी। संतोष महतो ने कहा कि प्रशांत किशोर समाज के सभी वर्गों को अपना परिवार समझते हैं और यहीं कारण है कि अति पिछड़ा समाज का सर्वाधिक भरोसा उनके नेतृत्व पर है। कहा कि बिहार की सभी पार्टियों ने कर्पूरी ठाकुर के नाम पर राजनीति तो की, लेकिन इन सभी ने समाज के कमजोर वर्गों विशेषकर पिछड़ों,अति पिछड़ों, दलितों, अल्पसंख्यकों के हितों का ध्यान नहीं रखा एवं बिहार के लोगों को अशिक्षित, फटेहाल और बेरोजगार बनाकर छोड़ दिया। सभी राजनीतिक दलों पर अति पिछड़ा समाज की लगातार घोर उपेक्षा करने तथा आबादी के हिसाब से राजनीतिक भागीदारी नहीं देने का आरोप लगाते हुए संतोष महतो ने आगे कहा कि ढाई करोड़ बिहार के लोग यहां से पलायन करके देश के दूसरे प्रदेशों में रोजी-रोटी के लिए भटक रहे हैं और गालियां सुन रहे हैं।‌ यदि बिहार में उद्योग, अच्छी और उन्नत शिक्षा व्यवस्था होती, रोजगार के अवसर होते तो अति पिछड़े समाज की हालत बेहतर हुई होती। उन्होंने बिहार के अति पिछड़े समाज के लोगों को जन सुराज के साथ जुड़ने और प्रशांत किशोर के नेतृत्व को मजबूत बनाने का आह्वान किया।  एन. पी. मण्डल ने कहा कि बिहार के सभी जिलों से बड़ी संख्या में जन नायक कर्पूरी जी को मानने वाले लोग इस सम्मेलन में मौजूद रहेंगे। उन्होंने जन सुराज संगठन के सभी जिला अध्यक्षों और महासचिवों से इस समारोह को सफल बनाने हेतु तैयारियां तेज करने की अपील की। इस मौके पर जन सुराज के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी संजय कुमार ठाकुर, कार्यालय प्रभारी मोहित सिन्हा,कर्नल  जेपी सिंह, डॉ संजय,रेखा सोरेन, गीता पाण्डेय,विजय सिंह,ऋषभ त्रिपाठी, अभिषेक बाबा, संतोष सिंह, राजकुमार पाठक समेत बड़ी संख्या में जन सुराज के नेता मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं: