- विजेता टीम को 51 हजार और उप विजेता टीम को 31 हजार की इनान राशि के साथ ट्राफी प्रदान की
सीहोर। शहर के बीएसआई मैदान पर जारी अल्फा-प्रोट्रिन टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताबी मुकाबला भोपाल की मयंक चतुर्वेदी अकादमी और सीहोर टीम जूनियर के मध्य खेला गया। इस एक तरफा मुकाबले में भोपाल टीम ने सीहोर टीम जूनियर को 53 रन के विशाल अंतर से हराकर 51 हजार रुपए का नगद इनाम और ट्राफी प्राप्त की। इस मौके पर मुख्य अतिथि जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष विधायक सुदेश राय ने कहा कि खिलाडिय़ों को शीघ्र ही क्रिकेट खेलने के लिए एक अच्छा मैदान सुविधाओं के साथ मिलेगा। रविवार की सुबह पहले बल्लेबाजी करने उतरी मयंक चतुर्वेदी अकादमी की शुरूआत खराब रही। सलामी बल्लेबाज के रूप में बल्लेबाजी करने उतरे देवेंश रघुवंशी रन बनाने के चक्कर में शून्य पर आउट हुए एवं उनके साथी खिलाड़ी मोहम्मद खान को शहर के उभरते हुए गेंदबाज प्रकेंश राय ने चार रन के निजी स्कोर पर सस्ते में आउट किया, लेकिन अरबाज उद्दीन ने आठ चौके-एक छक्के मदद से मात्र 58 गेंद पर 68 रन और ओजस्व यादव ने 26 गेंद पर 24 रन की पारी खेली, इसके अलावा शिवांश चतुर्वेदी ने नौ गेंद पर 14 रन और बाबू ने नाट आउट 11 गेंद पर 15 रन की शानदार पारियों की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट खोकर 140 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा। इधर टीम जूनियर की ओर से गेंदबाजी करते हुए प्रकेंश राय ने चार ओवर में 18 रन देकर दो विकेट, अमित शर्मा ने तीन ओवर में 21 रन देकर दो विकेट के अलावा उज्जवल ने चार ओवर में 26 रन देकर एक विकेट हासिल किया।
16.5 ओवर में ढेर हो गई टीम जूनियर---
रनों को पीछा करने उतरी सीहोर की टीम जूनियर मात्र 16.5 ओवर में ढेर हो गई। इसमें सलामी बल्लेबाज जतिन मेवाड़ा ने 24 गेंद पर 20 रन, आदर्श राय ने 34 गेंद पर 30 रन और आदित्य अग्रवाल ने 19 गेंद पर 20 रन की संघर्षपूर्ण पारी खेली। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज ढाई का आंकड़ा नहीं छू सका। वहीं मयंक चतुर्वेदी अकादमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए प्रभांशु शुक्ला ने चार ओवर में 15 रन देकर चार विकेट, बाबू ने 3.3 ओवर में 11 रन देकर तीन विकेट, शिवांश चतुर्वेदी ने तीन ओवर में 12 रन देकर दो विकेट के अलावा अरबाज उद्दीन ने तीन ओवर में 15 रन देकर एक विकेट लिया।
इन खिलाडिय़ों ने दिखाया शानदार प्रदर्शन
मैच के अंत में विधायक सुदेश राय, वरिष्ठ भाजपा नेता सीताराम यादव, एमडी आशीष गोयल, एसोसिएशन के सचिव अतुल तिवारी, वीरु वर्मा, हरि सोनी, सुरेन्द्र रल्हन, नीरज चौरसिया, मनोज दीक्षित मामा, इरफान हुसैन, प्रमोद त्यागी, प्रदीप गौतम, महेन्द्र शर्मा, आशीष शर्मा, कमलेश पारोचे, अतुल कुशवाहा, मदन कुशवाहा, प्रदीप आहुजा, अनिल राय, नवनीत तोमर, चेतन मेवाड़ा, हेमंत केसरिया आदि ने विजेता टीम मयंक चतुर्वेदी अकादमी को प्रथम पुरस्कार और उपविजेता टीम जूनियर को प्रदान किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें