सीहोर। शहर के बीएसआई मैदान पर खेली जा रही राज्य स्तरीय अल्फा-प्रोट्रिन टी-20 क्रिकेट ट्राफी में मंगलवार को पहला मैच डीसीए ने केकेआर को 18 रन और दूसरे मैच में एनसीसीसी रेड ने पीपीसीए को एक तरफा मुकाबले में छह विकेट से हराया। मंगलवार को खेले गए पहले मैच में डीसीए के शुरूआत खराब रही। सलामी बल्लेबाज नदीम शून्य और साथी खिलाड़ी नीरज मेहरा मात्र तीन रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। उनके स्थान पर आए वीरु वर्मा भी 10 गेंद खेलने के बाद शून्य पर आउट हो गए। इसके बाद पारी को संभालने आए हेमंत चौरसिया ने मात्र 37 गेंद पर 66 रन और हेमंत केसरिया ने 30 गेंद पर 47 रन की विस्फोटक पारी खेली, वहीं अबुवाकर ने 15 गेंद पर 10 रन की पारी की बदौलत डीसीए ने 18 ओवर में छह विकेट खोकर 145 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया था। इधर केकेआर की ओर से गेंदबाजी करते हुए सुजाल सिंह ने तीन ओवर में दस रन देकर तीन विकेट, अंशुल-जितेन्द्र ने एक-एक विकेट हासिल किए। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर की टीम पांच विकेट के नुकसान पर 127 रन बनाए थे। इसमें सौरभ ने 23 रन, पप्पी ने 18 रन, सुजाल सिंह ने 13 रन के अलावा राहुल-जितेन्द्र ने 31-31 रन बनाए थे। इसके अलावा डीसीए की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए धर्मेन्द्र ने दो विकेट, अबूवाकर, हेमंत चौरसिया और हेमंत केसरिया ने एक-एक विकेट हासिल किए। इसके अलावा एक अन्य मैच पीपीसीए और एनसीसीसी रेड के मध्य खेला गया था। जिसमें एनसीसीसी रेड ने छह विकेट से जीत हासिल की। इसमें पहले बल्लेबाजी करने उतरी पीपीसीए ने 17 ओवर में 10 विकेट खोकर 82 रन बनाए। जिसमें गौतम ने 11 रन, अंशु ने 34 रन और आयुष प्रजापति ने 20 रन बनाए थे। उधर एनसीसीसी रेड की ओर से गेंदबाजी करते हुए शुभम-अविनाश ने तीन-तीन विकेट, पुलकित, आकाश, मोहित और आदर्श ने एक-एक विकेट हासिल किए थे।
आज होने वाले मुकाबले
डीसीए के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि बुधवार को पहला मैच सुबह पीपीसीए-अकिरा भोपाल के अलावा दोपहर में दूसरा मैच रिक्की रायल-रेलवे के मध्य मुकाबला खेला जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें