- एसआरके म्यूजिक कंपनी के एमडी रोशन सिंह ने कंपनी के मुंबई ऑफिस का किया उद्घाटन
- कंपनी के एमडी नवीन पाठक और गोविंद कुमार गिरी ने एक साथ पांच फिल्मों का किया ऐलान
इन पांचों फिल्मों के प्रोड्यूसर नवीन पाठक, गोविंद गिरी हैं। इस मौके पर कुकी इंटरनेशनल फिल्म्स के एमडी नवीन पाठक ने फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े सभी लोगों से सहयोग की अपेक्षा करते हुए दावा किया कि वे अपनी हर फिल्म के माध्यम से दर्शकों को मनोरंजन के साथ-साथ सामाजिक संदेश देने की कोशिश करेंगे। उन्होंने साफ कहा कि हम इस इंडस्ट्री में बेहतर बदलाव की उम्मीद के साथ आए हैं और हमें पूरा विश्वास है कि हम अपने दर्शकों को कभी निराश नहीं करेंगे। हमारी कोशिश होगी कि हम इंडस्ट्री में कुछ बेहतर और यूनिक फिल्में बनाएं। अच्छी कहानियों पर काम करें और पुराने दिग्गज कलाकारों के साथ ही नए चेहरों को मौका दें। वहीं, कॉलटेक्स इंटरनेशनल फिल्म्स के एमडी गोविंद गिरी ने भी फिल्म जगत से जुड़े सभी लोगों से सहयोग मांगते हुए कहा कि सभी के सहयोग से हम कुछ बड़ा करने फिल्म इंडस्ट्री में आए हैं। आप सब पूरा सहयोग करेंगे तो हम निश्चित ही आपकी उम्मीदों से बढ़कर काम करेंगे और इंडस्ट्री को एक नई ऊंचाई तक ले जाने की कोशिश करेंगे। हम चाहते हैं कि सभी कलाकार और टेक्नीशियन अच्छी फिल्म बनाने के लिए हमारे साथ कदम से कदम मिलाकर चलें।'
नवीन पाठक ने दावा किया कि जल्द ही उनकी फिल्में फ्लोर पर जाएंगी। उन्होंने कहा कि हम एक साथ पांच फिल्में करेंगे। प्री प्रोडक्शन का काम तेजी से चल रहा है। उम्मीद है कि जल्द फिल्मों की शूटिंग भी शुरू हो जाएगी। हर फिल्म की कहानी यूनिक होगी और उसी मुताबिक डायरेक्टर और कलाकारों का चयन होगा। इस मौके पर एसआरके म्यूजिक के एमडी रोशन सिंह ने कहा कि उन्हें खुशी होती है जब नए निर्माता मैदान में आते हैं। उन्होंने कहा कि अगर हम सही सोच के साथ फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखेंगे तो जरूर बेहतर करेंगे। रोशन सिंह ने उम्मीद जताई कि कुकी इंटरनेशनल फिल्म्स और कैलटेक्स इंटरनेशनल फिल्म्स बेहतर कंटेंट के साथ बाजार में आएंगे और भोजपुरी इंडस्ट्री को आगे ले जाएंगे। इस मौके पर फिल्म निर्देशक आनंद सिंह, वैभव राय सहित उपस्थिति गणमान्य जनों ने कहा कि 'ऐसे फिल्म निर्माता और फिल्म प्रोडक्शन हाउस कम्पनी जरूर आगे आनी चाहिए जिनकी सोच में ही सकारात्मकता दिखती है। इससे वे भोजपुरी इंडस्ट्री के लिए बहुत कुछ बेहतर कर पाएंगे। सबसे अच्छी बात यह लगी कि फिल्म निर्माता नवीन पाठक, गोविंद कुमार गिरी भोजपुरी इंडस्ट्री को एक साथ लेकर चलना चाह रहे हैं। इससे एक बेहतर बदलाव की उम्मीद बंधती है। इस मौके पर फिल्म निर्देशक आनंद सिंह ने सभी निर्देशकों की तरफ से विश्वास दिलाया कि वे बेहतर सिनेमा बनाने के लिए इस नए प्रोडक्शन हाउस का पूरा सहयोग करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें