पटना 23 जनवरी, नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 124वीं जयंती के अवसर पर आज पटना के गांधी मैदान स्थित उनकी प्रतिमा पर भाकपा-माले महासचिव का. दीपंकर भट्टाचार्य सहित पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने पुष्प अर्पित किए. अन्य लोगों में माले के वरिष्ठ नेता केडी यादव, स्कीम वर्कर्स फेडरेशन की महासचिव शशि यादव, पालीगंज विधायक संदीप सौरभ, फुलवारी विधायक गोपाल रविदास, एआइपीएफ के संयोजक कमलेश शर्मा, अखिल भारतीय किसान महासभा के सचिव उमेश सिंह, जितेन्द्र कुमार, शिक्षाविद् गालिब सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे. प्रतिमा पर पुष्पांजलि के पश्चात माले महासचिव ने कहा कि आज जब देश के लोकतंत्र व संविधान पर लगातार हमले हो रहे हैं, ऐसे समय में सुभाषचंद्र बोस के विचारों से हमें नए सिरे से प्रेरणा लेने की जरूरत है. नेताजी जिस राष्ट्रवाद के प्रवक्ता थे, उसमें सांप्रदायिकता नहीं थी. उनके राष्ट्रवाद में देश की गंगा-जमुनी तहजीब और देश के हरेक नागरिक के लिए बराबरी का भाव था. उन्होंने समाजवादी भारत की कल्पना की थी. जब वे कांग्रेस के अध्यक्ष बने, उन्होंने प्लानिंग कमिटी बनाई, जो बाद में प्लानिंग कमीशन बना. आज उसकी जगह नीति आयोग लाया गया है और देश की पूरी आर्थिक नीति बदल दी गई है. अंबानी-अडानी राज आ गया है. और धर्म जैसी जो चीज प्राइवेट है, उसका सरकारीकरण कर दिया गया है. ऐसे में भारत के संविधान में वर्णित धर्मनिरपेक्ष-लोकतांत्रिक व समाजवादी भारत के संकल्प को मजबूती से आगे बढ़ाने की जरूरत है.
मंगलवार, 23 जनवरी 2024
पटना : सुभाषचंद्र बोस के विचारों से प्रेरणा लेने की जरूरत : दीपंकर भट्टाचार्य
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें