सीहोर : राममय हुई छावनी, घर-घर सजाए, रंग-बिरंगी रोशनी से रोशन हुए चौराहे-तिराहे - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 21 जनवरी 2024

सीहोर : राममय हुई छावनी, घर-घर सजाए, रंग-बिरंगी रोशनी से रोशन हुए चौराहे-तिराहे

  • छावनी उत्सव समिति ने निकाली प्रभात फेरी, साढ़े चार से अधिक राम नाम का जाप
  • आज निकाली जाएगी श्रीराम राज्य रथ यात्रा, बैंड-बाजे के साथ रामधुन

Sehore-cantt-rammay
सीहोर। अयोध्या में श्रीरामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में छावनी सहित पूरे जिले में आस्था और उत्साह का वातावरण है। छावनी में श्रीराम राज्य स्थापना महोत्सव को लेकर शहर आस्था और उत्साह का संचार है। रविवार को छावनी उत्सव समिति के तत्वाधान में शहर के श्री सिद्ध हनुमान मंदिर से भव्य प्रभात फेरी निकाली गई थी, इसमें शामिल श्रद्धालुओं ने करीब साढ़े चार लाख से अधिक बार भगवान श्रीराम के नाम का जाप किया। प्रभात फेरी का घर-घर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। फेरी का समापन शहर के छावनी स्थित प्राचीन जगदीश मंदिर पर किया गया। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम भव्य श्रीराम राज्य रथ यात्रा शहर के प्रसिद्ध श्री सिद्ध हनुमान मंदिर से बैंड-बाजे के साथ निकाली जाएगी।  इसके लिए सम्पूर्ण छावनी क्षेत्र की महिलाओं को एक साथ उत्सवों में सम्मिलित रहने की प्रेरणा देते हुए सीता वाहिनी छावनी सीहोर का गठन किया गया है। जिसमें छावनी की सभी समाज की महिलाएं सम्मिलित की गई हैं। सोमवार को सायं 6 बजे से भव्य आकर्षक राम राज्य रथ यात्रा निकलेगी। इस दिन भरत मिलाप कार्यक्रम का आयोजन भी होगा। श्रीराम राज्य स्थापना महोत्सव के दौरान छावनी राममय हो गई है। हर घर द्वार आंगन सजाया जायेगा।  हर घर में विद्युत सज्जा, लिपाई-पुताई, दीप मालाओं की सजावट के साथ ही हर दिन रांगोली और मांडने बनाए गए है। तीन दिन तक उत्साह मनाया जाएगा। 

कोई टिप्पणी नहीं: