सीहोर : मध्यप्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ का अधिवेशन संपन्न : विधायक सुदेश राय - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 8 जनवरी 2024

सीहोर : मध्यप्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ का अधिवेशन संपन्न : विधायक सुदेश राय

Sudesh-rai-sehore
सीहोर। शहर के शासकीय चंद्रशेखर आजाद अग्रणी महाविद्यालय भोपाल नाके पर मध्यप्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ के तत्वाधान में 47 वां त्रै-वार्षिक प्रांतीय अधिवेशन का आयोजन किया गया था। इस मौके पर मुख्य अतिथि विधायक सुदेश राय ने कहा कि संघ कर्मचारियों का सबसे पुराना संगठन है। हमारी केन्द्र और प्रदेश सरकार कर्मचारियों की हितैशी है। इस मौके पर प्रांताध्यक्ष का चुनाव किया गया था। जिसमें एक बार फिर से प्रांताध्यक्ष के रूप में महेन्द्र शर्मा प्रदेश के अध्यक्ष मनोनित हुए है।  मप्र लघु वेतन कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष भागीरथ सिंह परमार ने बताया कि विधायक श्री राय के मुख्य आतिथ्य में 47 वां त्रै-वार्षिक प्रांतीय अधिवेशन का आयोजन किया गया था। इस भव्य आयोजन में अनेक संगठनों के अलावा प्रदेश भर के संघ के पदाधिकारी शामिल थे।  संघ के जिलाध्यक्ष श्री परमार ने बताया कि मध्यप्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ के चुनाव आयोजित किए गया, इसके लिए निर्वाचन प्रक्रिया सीहोर के शासकीय कॉलेज में हुई, विजयी प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी। चुनाव के लिए भोपाल में नामांकन सहित अन्य प्रक्रिया पूरी हो चुकी थी। अब तक चार पदों के लिए चार प्रत्याशियों के नामांकन दाखिल हो चुके थे। ऐसे में जिन चार पदों के लिए निर्वाचन होना है, वे सभी निर्विरोध चुने जाएंगे। हर तीन साल में लघु वेतन कर्मचारी संघ के चुनाव होते हैं। इस संगठन से प्रदेश के तकरीबन 2 लाख कर्मचारी जुड़े हुए हैं, जबकि मतदाताओं की संख्या 1480 है। इस चुनाव प्रक्रिया में हर जिले से 10, संभाग से पांच, तहसील से 5 सदस्य मतदान करते हैं। निर्वाचन अधिकारी और शासकीय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष एमपी द्विवेदी ने बताया कि 26 दिसंबर को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया गया था, जिसमें 1480 मतदाता ने अपना नाम सूची में जुड़वाया। इसमें प्रदेश के ब्लाक, जिला, संभाग, जिले के लोग शामिल है। इसी क्रम में कर्मचारी भवन में नामांकन का वितरण, जांच आदि प्रक्रिया हुई। इस चुनावी प्रक्रिया के दौरान अलग-अलग पदों के लिए चार प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र जमा किया। इसमें प्रांताध्यक्ष पद के लिए महेंद्र शर्मा, संरक्षक पद के लिए चुरामन रैकवार, निरीक्षण समिति के लिए संतोष चंद्रयान और निर्णय समिति के पद के लिए मांगीलाल तमोली ने नामांकन दाखिल कराया था, निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सभी पदों के लिए एक-एक ही नामांकन पत्र प्राप्त हुए हैं। प्रदेश का सबसे पुराना संगठन, 1950 में हुई थी स्थापना, मप्र लघु वेतन कर्मचारी संघ कर्मचारियों का सबसे पुराना संगठन है। इसकी स्थापना 1950 में नागपुर में हुई थी। उस समय मध्यभारत की राजधानी नागपुर हुआ करती थी। तब से यह संगठन कार्यरत है। वर्तमान में इस संगठन से लगभग 2 लाख कर्मचारी जुड़े हुए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: