- भूकम्प के दृष्टिकोण से मधुबनी जिला खतरनाक 5 जोन में, भूकंप सुरक्षा को लेकर एसडीआरएफ की टीम द्वारा दिनांक 15 जनवरी से 20 जनवरी तक विभिन्न स्थानों पर मॉक ड्रिल का भी होगा आयोजन
मधुबनी जिला भूकंप की दृष्टि से जोन 5 के अंतर्गत आता है जो कि भूकंप के प्रति अत्यंत संवेदनशील जिलों की श्रेणी है। भूकंप एक आकस्मिक रूप से घटित होने वाली प्राकृतिक आपदा है जिसमें व्यापक स्तर पर संरचनात्मक, पर्यावरण व जानमाल की क्षति होती है। भूकंप से निपटने के प्रमुख उपायों में भूकंप रोधी भवन, अर्थक्वेक रिस्पांस, भूकंप के दौरान की जाने वाली कार्रवाई के प्रति प्रशिक्षित होना व जागरूकता है। इसी दृष्टिकोण से प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिले में भूकंप सुरक्षा सप्ताह 15 से 21 जनवरी 2024 तक मनाया जाना है।जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने सभी संबंधित विभागों को भूकंप सुरक्षा सप्ताह के दौरान विविध जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश दिया है। भूकंप सुरक्षा को लेकर एसडीआरएफ की टीम द्वारा दिनांक 15 जनवरी 2024 से 20 जनवरी 2024तक विभिन्न स्थानों पर मॉक ड्रिल का भी आयोजन किया जाएगा, जिसका प्रारंभ 15 जनवरी 2024 को 11:00 बजे मधेपुर अंचल कार्यालय से होगा। 20 जनवरी को समाहरणालय परिसर एवं रेलवे स्टेशन मधुबनी में भी मॉकड्रिल का आयोजन किया जाएगा। पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, अभियंताओं, शिक्षकों, भवन निर्माण सामग्री विक्रेताओं, राजमिस्त्रियों, युवा स्वयंसेवकों व अन्य हितभागियों हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। शिक्षा विभाग द्वारा जिले के विद्यार्थियों को भूकंप सुरक्षा के प्रति जागरुक करने के लिए विभिन्न प्रतियोगिता भी आयोजित किया जाएगा। आमजन को भूकंप सुरक्षा के प्रति संवेदनशील व सजग बनाने के लिए शिक्षकों, जीविका दीदियों एवं आंगनबाड़ी सेविका- सहायिकाओं के माध्यम से भूकंप सुरक्षा संबंधी पंपलेट वितरित किए जाएंगे तथा जिले के प्रमुख सार्वजनिक स्थानों पर होर्डिंग्स/फ्लैक्स के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा। इस दौरान भूकंप सुरक्षा से संबंधित जानकारियों से सुसज्जित भूकम्प जागरूकता रथ,नुक्कड़ नाटक आदि के माध्यम से भी जागरूकता हेतु व्यापक प्रचार- प्रसार किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें