मधुबनी : बासोपट्टी प्रखंड प्रमुख पर लगाया गया अविश्वास प्रस्ताव खारिज - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 11 जनवरी 2024

मधुबनी : बासोपट्टी प्रखंड प्रमुख पर लगाया गया अविश्वास प्रस्ताव खारिज

Basopatti-pramukh-save-chair
बासोपट्टी/मधुबनी, जिले के बासोपट्टी प्रखंड प्रमुख रामप्यारी देवी के ऊपर पिछले 30 दिसंबर को लगाए गए अविश्वास प्रस्ताव खारिज कर दिया गया है। बता दे कि प्रखंड प्रमुख रामप्यारी देवी के ऊपर  पंचायत समिति सदस्यों के द्वारा समय पर बैठक नहीं बुलाने और विकासात्मक कार्य के लिए समानुपातिक रूप से राशि का बंटवारा नहीं करने को लेकर अविश्वास प्रस्ताव लगाया गया था। उक्त प्रस्ताव के आलोक में प्रखंड प्रमुख रामप्यारी देवी अविश्वास प्रस्ताव पर परिचर्चा को लेकर 11 जनवरी की तिथि निर्धारित की थी। तत्कालीन कार्यपालक पदाधिकारी पंचायत समिति सह प्रखंड विकास पदाधिकारी अजीत कुमार के द्वारा सभी पंचायत समिति सदस्यों के बीच नोटिस तामिला करवाया गया था। अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए प्रखंड प्रमुख रामप्यारी देवी के अलावा कोई भी समिति सदस्य तय समय अवधि में उपस्थित नहीं हो सका, जिसके कारण अविश्वास प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया है। बीडीओ अजीत कुमार व डिसीएलआर सुश्री तर्निजा की देखरेख में चाक-चौबंद व्यवस्था में बैठक का आयोजन किया गया था।

कोई टिप्पणी नहीं: