बेनीपट्टी/मधुबनी, अनुमंडल स्थित अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय प्रकोष्ठ में शुक्रवार 5जनवरी 2024 को एसडीपीओ नेहा कुमारी ने बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के सभी थानेदारों के साथ क्राइम मीटिंग की।क्राइम मीटिंग में अपराध नियंत्रण के लिए एसडीपीओ ने सभी थाना अध्यक्ष को अपराध में कमी लाने का सख्त निर्देश देते हुए चेताया कि अपराध और अपराधियों पर कड़ी नजर बनाये रखें अपराध का ग्राफ बढ़ा तो कड़ी कारवाई की जायेगी।क्राईम मीटिंग में एसडीपीओ ने सर्वप्रथम अनुमंडल के सभी थानाध्यक्ष से अपराध नियंत्रण पर विशेष ध्यान रखने का निर्देश देने के बाद प्रत्येक थाने में घटित आपराधिक घटनाओं, लूटपाट, हत्या सहित अन्य घटनाओं में अबतक हुए प्रशासनिक कारवाई और उपलब्धियों के बाड़े में जानकारी प्राप्त किया।इसके अलावा एसडीपीओ नेहा कुमारी ने सभी थाना अध्यक्ष को शराब धंधेबाज के खेलाफ धरपकड़ अभियान तेज करने सहित ठंड और कुहासा को ध्यान में रखते हुए गस्ती में तेजी लाने के लिए भी निर्देशित किया ताकि अपराधी ठंड और कुहासा का सहारा लेकर किसी भी प्रकार के घटना को अंजाम देने में कामयाब नहीं हो सके।एसडीपीओ ने सभी थाना अध्यझों को सोशल मीडिया पर भी नजर बनाये रखने का भी निर्देश दिया है।इस मौके पर सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर आर के निराला के अलावा पुलिस निरीक्षक सह थाना अध्यक्ष बेनीपट्टी सीताराम प्रसाद,माधवापुर थाना अध्यक्ष राज कुमार मंडल, साहरघाट थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार, खिरहर थाना अध्यक्ष सुप्रिया कुमारी, अरेर थाना अध्यक्ष नेहानिध,ओंसी ओपी थाना अध्यक्ष प्रह्लाद शर्मा, पतौना ओपी थाना अध्यक्ष हरिद्वार शर्मा और बिस्फी थाना अध्यक्ष राजकुमार राय भी मौजूद थे।
शुक्रवार, 5 जनवरी 2024
मधुबनी : अपराध और अपराधियों पर लगायें पूर्ण लगाम नहीं तो होगी कारवाई : एसडीपीओ
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें