मधवापुर/मधुबनी, 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले प्रभु श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूर्व संध्या मधुबनी जिले के मधवापुर प्रखंड के साहरघाट स्थित हनुमान मंदिर में बाजार के व्यवसाईयों के द्वारा 5100 दीप जलाकर दीपोत्सव मनाया गया। इस उत्सव में मंदिर के पुजारी शंभू नाथ झा, सरपंच प्रतिनिधि मुरारी भगत, संतोष मेहता और छात्र नेता अभिषेक चौरसिया समेत सैकड़ों महिलाएं, पुरुष और बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। मंदिर परिसर में दीप से बने जय श्री राम और स्वास्तिक चिन्ह एक अलग ही शोभा बिखेर रहे थे। दीपोत्सव के साथ साथ 24 घंटे का अष्टयाम का शुभारंभ सुबह 10 बजे से ही कर दिया गया है। पूरे साहरघाट बाजार समेत प्रखंड क्षेत्र राम मय से भक्ति मय बना हुआ। सभी घरों और दुकानों के ऊपर जय श्री राम लिखे भगवा झंडा लगाया गया है। वही, चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष दशरथ पंजियार ने कहा कि साहरघाट स्थित दुर्गा मंदिर, राम जानकी मंदिर और हनुमान मंदिर तीनों मंदिर को साज सज्जा से सजाया गया है। साथ ही प्राण-प्रतिष्ठा के दिन प्रभु श्रीराम का प्राण प्रतिष्ठा के समय शांतिपूर्ण तरीके से भव्य श्रीराम झांकी निकाली जाएगी, जो पूरे बाजार का परिभ्रमण कर पुनः मंदिर परिसर में आकर समाप्त किया जायेगा। उन्होंने सभी प्रखंड वासी से सभी मंदिरों और घरों में दीप जलाकर दिवाली मनाने का अपील किया है। इस मौके पर प्रिंस कुमार, पीयूष, युवराज, विकास, कार्तिक कुमार, ममता देवी, सरिता देवी, खुशी, मासूम और दुर्गा सहित सैंकड़ों श्रद्धालु मौजूद थे।
सोमवार, 22 जनवरी 2024
Home
बिहार
मधुबनी
मधुबनी : प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व संध्या साहरघाट में 5100 दीप जलाकर दीपोत्सव मनाया
मधुबनी : प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व संध्या साहरघाट में 5100 दीप जलाकर दीपोत्सव मनाया
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें