जयनगर/मधुबनी, ई-रिक्शा चालक संघ, जयनगर के द्वारा दिनांक 29/12/2023 को सामाजिक कार्यकर्ता रामप्रसाद राउत के अध्यक्षता में 9 जनवरी 2024 को रेल परिसर में घोषित कार्यक्रम को समझौता के आलोक में तत्काल स्थगित कर दिया गया है। इस बाबत जानकारी देते सामाजिक कार्यकर्ता रामप्रसाद राउत ने कहा है कि 29 दिसंबर 2023 को ई-रिक्शा चालक संघ जयनगर के द्वारा निर्णय लिया गया था कि 09 जनवरी 2024 को रेल परिसर में अपनी परेशानियों, एवम समस्याओं को निदान हेतु आंदोलन की घोषणा की गई थी, उसे ई-रिक्शा चालक संघ, टेंपो/मोटरकार रेल व्यवस्थापक के वार्ता के आलोक में आरपीएफ के इंचार्ज रमेश कुमार और मेरे पहल पर तत्काल प्रभाव से आंदोलन स्थगित कर दिया गया है, जो बहुत ही सराहनीय एवं प्रशंसनीय पहल है। श्री राउत ने रेल प्रशासन और मोटर कार व्यवस्थापक से अपील किया है कि प्रेम, मोहब्बत, भाईचारा का संदेश पैदा करें, ताकि अनावश्यक विवाद से बच सके, साथ ही दूसरी बार आंदोलन करने का परिस्थिति पैदा नहीं हो सके,अपनी अपनी गरिमा एवं रेल नियमों का पालन करते रहे। अन्यथा ई-रिक्शा चालक संघ जयनगर के द्वारा किसी भी समय अपनी समस्याओं के निदान हेतु आंदोलन का ऐलान किया जा सकता है, इसके लिए ई-रिक्शा चालक संघ जिम्मेवार नहीं होंगे। इस कोर कमेटी में मो. ताहिर, रामप्रीत साह, सुकेश दास, मो. रिजवान,अब्दुल मलिक, मो. अलाउद्दीन, सोनू पासवान, जगवीर यादव, विनोद कुमार, मो. इस्माईल, मो. मुमताज, मो. मुस्लिम, राम बाबू सहनी, राजेन्द्र यादव, रमेश राम, मो. शमीम, इंद्रजीत कुमार, दुर्गेश कुमार, मुकेश कुमार सहित दर्जनों की संख्या में ई-रिक्शा चालक उपस्थित थे।
मंगलवार, 9 जनवरी 2024
मधुबनी : जयनगर रेल परिसर में घोषित कार्यक्रम को तत्काल किया स्थगित
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें